Type Here to Get Search Results !

हरियाणा

छाता तहसील के 62 गांव में डीजे वह ट्रैक्टर में लगे साउंड पर लगी पाबंदी को लेकर डीजे वह साउंड यूनियन हड़ताल पर


छाता तहसील के 62 गांव में डीजे वह ट्रैक्टर में लगे साउंड पर लगाई पाबंदी।

सूत्रों की माने तो एक इलेक्शन में मौजूदा सरकार लो लगेगा बहुत बड़ा झटका,

31 मार्च को कोकिलावन धाम में 5 पालो की हुई पंचायत में, शराब, गांजा, वह डीजे पर पाबंदी लगाई गई। यह पंचायत भाजपा मंत्री लक्ष्मीनयर के नेतृत्व में हुई। 

जिसे लेकर 3 अप्रैल को छाता तहसील परिसर में डीजे वह साउंड वालो की एक यूनियन बनाई गई। 

यूनियन बनने का मकसद यह रहा। 

अगर डीजे पर लगी पाबंदी नही हटाई गई तो हम साउंड भी नही चलाएंगे, डीजे यूनियन ने फैसला लिया की 5 अप्रैल से जागरण, भागवत कथा, इलेक्शन प्रचार में साउंड नही दिया जाएगा यहा तक की छाता तहसील के 62 गांव में माइक तक भी नही जायेगा। अगर कोई बाहर से साउंड लाते है या मंगवाते है। तो उस साउंड को डीजे वह साउंड यूनियन जप्त कर 21 हजार का जुर्माना बसूलेगी,

सूत्रों के हवाले से एक खबर सामने आ रही है। 5 अप्रैल साय 3 बजे लोहकना पाल की सर्वजातीय पंचायत नंदगांव रंगीली चौक पर नशा मुक्त वह डीजे पर पाबंदी को लेकर आयोजित की जा रही है। जिसमे डीजे वह साउंड यूनियन सेकडो की संख्या में अपना पक्ष रखेंगे।

डीजे और साउंड यूनियन का कहना है कि हम सभी साउंड वालों पर पंद्रह पंद्रह लाख का कर्जा है। इसे हम कैसे चुकाएंगे, जबकि सरकार का कहना है सबका साथ सबका विकास हमारे लिए तो रोटी के लाले पड रहे हैं और ऊपर से कर्जा कैसे चुकाया जाएगा। 

इधर सूत्रों की माने तो छाता क्षेत्र के 62 गांव में 14 अप्रैल को होने जा रही अंबेडकर जयंती को लेकर जाटव समाज डीजे पर पाबंदी लगने के कारण काफी नाराज है। अब देखना है 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती पर डीजे की अनुमति दी जाएगी या नही। खबर आपके सामने

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Bottom Post Ad

Hollywood Movies