आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने पिछले 7 महीने से मानदेय न मिलने के विरोध में लघु सचिवालय पर प्रदर्शन किया
पलवल, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने पिछले 7 महीने से मानदेय न मिलने के विरोध में लघु सचिवालय पर प्रदर्शन किया और जिला उपायुक्त के नाम एक ज्ञापन सोपा। इस अवसर पर सर्व कर्मचारी संघ के प्रधान रमेश चंद ने बताया कि पिछले 7 महीने से आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को मानदेय नहीं मिला रहा है। जिसके चलते उन्हें भारी आर्थिक संकट से जूझना पड रहा है। मानदेय की मांग को लेकर उन्होंने 20 दिन पहले भी ज्ञापन दिया था। बावजूद इसके कोई सुनवाई नहीं होने पर आज उन्होंने लघु सचिवालय पर पहुंचकर प्रदर्शन किया है और जिला उपायुक्त नेहा सिंह के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि जल्द से जल्द उनका मानदेय उन्हें दिलाया जाए। जिससे कि वह ठीक से अपने परिवार का लालन पोषण कर सके। उन्होंने कहा आंगनवाडी कार्यकर्ताओ को ऑनलाइन काम करने के लिए फोन तो सरकार द्वारा दिया गया। लेकिन उसके रिचार्ज के पैसे उन्हें नहीं मिलते है। पिछले 2 - 3 सालों से आंगनवाड़ी केंद्रों के किराए का भुगतान भी नहीं किया जा रहा है। वर्दी के पैसे तक नहीं दिए जा रहे है। रमेश चंद, प्रधान सर्व कर्मचारी संघ
वार्तालाप में शामिल हों