हरियाणा महेंद्रगढ़ जिले में स्कूल के बच्चों को लेकर जा रही एक बस के पलट जाने से 8 छात्रों की हुई मौत
हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में स्कूल के बच्चों को लेकर जा रही एक बस के पलट जाने से 8 छात्रों की मौत हो गई और करीब 37 छात्र घायल हो गए। दूसरे वाहन से आगे निकलने की होड़ में यह हादसा हुआ। पुलिस ने इस मामले में बस की चालक, स्कूल प्राचार्य व सचिव को गिरफ्तार कर लिया है। महेंद्रगढ़ जिले में हुए इस हादसे के बाद जिले में मातम छाया हुआ है। बताया जाता है कि बस के चालक में शराब पी हुई थी। गुरुवार सुबह यह बस 45 स्कूल छात्रों को लेकर निकाली थी। बस जैसे ही महेंद्रगढ़ के उन्हानी गांव के पास पहुंची तो एक अन्य गाड़ी से ओवरटेक करने के चक्कर में स्कूली बस पलट गई। बस की स्पीड ज्यादा होने के कारण बस एक पेड़ से टकराई और पलट गई। बस के पलटते ही बच्चों में चीख पुकार मच गई। बच्चों की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और उन्होंने खून में लथपथ बच्चों को अन्य गाड़ियों में बैठाकर अस्पताल पहुंचाया। हरियाणा प्रदेश में हुए इतने बड़े हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह ने शोक व्यक्त किया है। महेंद्रगढ़ कनीना से अनिल शर्मा की रिपोर्ट
वार्तालाप में शामिल हों