Hodal News, होडल न्यूज़ Latest News in Hodal (Local Videos) | Hodal की ताज़ा ख़बरें
⏳ ताज़ा खबरें लोड हो रही हैं...

कोकिलावन के महंत जानकी दास व उनके चालक पर दुष्कर्म का आरोप


होडल, बहिन थाना पुलिस ने एक युवती की शिकायत पर थाना कोसीकला उत्तरप्रदेश कोकिलावन धाम के महंत व महाराज प्रेमदास के उत्तराधिकारी जानकीदास व उनके गाड़ी चालक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है। मामले में खबर लिखे जाने तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। । पीड़िता युवती न्याय के लिए दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली निवासी एक युवती ने बहिन थाना पुलिस की दी शिकायत में कहा कि जब में घरेलू परेशान थी तो कोकिलावन धाम में शनिदेव के दर्शन करने के लिए गई थी। उसने बताया की वहा मेरी मुलाकात मंदिर के महंत जानकीदास से हुई। मंदिर के महंत ने मुझे सांत्वना दी और भगवान की भक्ति में आस्था रखने की बात कही। युवती ने बताया कि 18 जून 2021 को महंत जानकीदास मुझे गांव बहिन में माता के दर्शन कराने की बात कहकर मुझे अपने साथ गाड़ी में कोकिलावन धाम से लेकर आए थे। युवती ने बताया कि महंत के साथ उनकी गाड़ी का चालक संजू भी मौजूद था। युवती ने बताया कि जैसे ही गाड़ी होडल-नूह रोड पर पहुंची तो चालक संजू ने गाड़ी को गांव लोहिना की और मोड़ लिया। युवती द्वारा पूछने पर महंत ने बहिन का रास्ता यही बतलाया। युवती ने बताया कि कुछ आगे चलने पर महंत ने मुझे प्रसाद दिया और कहा कि इसे खा लो। महंत के कहने पर मैंने प्रसाद खा लिया। प्रशाद खाते ही में बेहोश हो गई जब मुझे कुछ देर बाद होश आया तो मेरे शरीर पर कपड़े नही थे और महंत भी बगैर कपड़ो में था। युवती ने आरोप में बताया कि महंत ने मेरे साथ दुष्कर्म किया। जब मैंने महंत का विरोध किया तो गाड़ी चालक संजू ने अपने पास से हथियार निकल कर मुझे जान से मारने की धमकी दी। युवती ने बताया कि महंत व चालक संजू ने मुझे बताया कि हमने तुम्हारी अश्लील वीडियो और
फोटो ले लिए है।