Hodal News, होडल न्यूज़ Latest News in Hodal (Local Videos) | Hodal की ताज़ा ख़बरें
⏳ ताज़ा खबरें लोड हो रही हैं...

फीवा द्वारा मुख्यमंत्री के पश्चात विधायक नरेंद्र गुप्ता को भी अवगत कराने बावजूद नहीं हुआ समाधान:गुरमीत सिंह देओल



 
फरीदाबाद.24 अप्रैल।
जितेंद्र कुमार.

फीवा के प्रदेश महासचिव गुरमीत सिंह देओल ने बताया कि 28 मार्च को मुख्यमंत्री महोदय द्वारा प्लाट धारकों की समस्याओं का समाधान स्थानीय स्तर पर किए जाने के आदेश दिए जाने के बावजूद उन आदेशों की पालना चीफ इनफार्मेशन टेक्निकल ऑफीसर संजय शर्मा द्वारा सॉफ्टवेयर सिस्टम में लागू करने में की जा रही अनावश्यक देरी के कारण पिछले लगभग डेढ़ महीने से सभी फाइलें अधर में अटकी हुई हैं। कोई भी कार्य सिरे नहीं चढ़ पा रहा। इस कार्य में तेजी लाने के लिए और की गई घोषणा को तुरंत लागू करवाने हेतु कल फीवा का प्रतिनिधिमंडल महासचिव गुरमीत सिंह देओल के नेतृत्व में तरुण खुराना, हिमांशु अग्रवाल एवं संजय दुआ जी के साथ अपने लोकप्रिय विधायक नरेंद्र गुप्ता के निवास स्थान प्रात: 10:00 बजे मिलने गया था और उन्हें सारी समस्या से अवगत कराया और इस विषय में हमने उन्हें एक ज्ञापन भी सौंपा उन्होंने आश्वासन दिया है कि, वह कल तक सारी बात करने के बाद आपको पूरी वास्तुस्थिति से अवगत कराएंगे और इस कार्य को शुरू करवाने में अब कोई कोर कसर बाकी नहीं रखेंगे।
अगली कड़ी में वरिष्ठ समाजसेवी गुरमीत सिंह देओल ने बताया मुख्यमंत्री और विधायक गण को लिखित में समस्याओं से अवगत कराने के बावजूद अभी तक कोई निराकरण नहीं हुआ है।