Type Here to Get Search Results !

हरियाणा

कारण दलाल - झाड़सेंतली महापंचायत में कोई ठोस फैसला नहीं हुआ

झाड़सेंतली महापंचायत में कोई ठोस फैसला नहीं हुआ महापंचायत का फैसला लेना पूर्व मंत्री दलाल की थी मजबूरी टिकट बदलने के प्रयास की बात भी सामने आई चुनाव निर्दलीय लड़ने पर भी कई मत आये सामने । फरीदाबाद लोकसभा में कांग्रेस पार्टी की टिकट पूर्व महेंदर प्रताप को दिए जाने के बाद लोकसभा की पहले से टिकट की दावेदारी कर रहे करण सिंह दलाल ने गांव झाड़सेंतली में एक महापंचायत का आयोजन किया। बता दे कि दलाल की टिकट कटने के साथ ही दलाल समर्थक अपना रोष खुलेतौर पर प्रकट करते नज़र आ रहे थे। जिसे लेकर महापंचायत का फैसला लेना पूर्व मंत्री कर्ण सिंह दलाल की मजबूरी बन चुकी थी।हालाँकि पहले से लगाए जा रहे कयास मुताबिक इस पंचायत में कोई ठोस फैसला नहीं लिया जा सका। वीओ-फरीदाबाद लोक सभा के बड़े गांव झाड़ सेतली में आयोजित महापंचायत में होने वाले फैसले को लेकर लोग उत्सुक थे।महापंचायत की अध्यक्षता करन रावत नम्बरदार बहीन ने की पंचायत में मौजूद सभी लोगों ने अपने अपने विचार रखे।पंचायत में लोगों की उम्मीद मुताबिक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया पंचायत में लिए गए फैंसले के अनुसार कांग्रेस आलाकमान से फरीदाबाद की टिकट बदलवाने का प्रयास किया जायेगा जबकि अगर ऐसा नहीं हुआ तो कर्ण सिंह दलाल निर्दलीय चुनाव नहीं लड़ेंगे। अब देखना यह होगा कि राजनीति की यह बिसात कैसे सेट की जाएगी यह तो समय ही बतायेगा। इस मौके पर पूर्व मंत्री कर्ण सिंह दलाल ने कहा कि आज पंचायत बुलाई गई है राजनीतिक जीवन का बहुत छोटा होता है राजनीती में लुटेरे अधिकारियों से दुश्मनी लेनी पड़ती है गरीब दलित लोगो की आवाज बनना पड़ता है।लोगों की लड़ाई लड़ने की सौगंध खानी पड़ती है। दलाल ने कहा की कोई भी राजनीति में आ सकता है राजनीति विचारधारा की लड़ाई है।उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में किसने किसानों की लड़ाई लड़ी,कहां गए वो लोग जब जबरन टोल लगाया गया था ,किसानों को सुनवाई नहीं हो रही थी घरों में छापे लगा कर बिजली की रेड डाली जा रही थी। जब भी किसी के लिए लड़ाई लड़ने की बात आई तो हमने सभी के हक की लड़ाई लड़ी। करण दलाल ने कहा जो टिकट नहीं मांग रहे थे कांग्रेस ने उन्हें टिकट दी है जो लोगों के हक की लड़ाई लड़ रहे थे उन्हें कांग्रेस ने नकारने का काम किया हमारी शराफत और इंसानियत का फायदा उठाया गया। आज 36 बिरादरी इस महापंचायत में जो भी हमारी सरदारी इस मुद्दे पर फैसला करेगी।बरहाल इस पंचायत में कोई ठोस फैसला नहीं लिया जा सका। करण सिंह दलाल। वही इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और पृथला से पूर्व विधायक पंडित टेकचंद शर्मा और हथीन से पूर्व विधायक कहर सिंह रावत ने भी करण सिंह दलाल का महापंचायत में खुले शब्दों में सहयोग करते हुए कहा कि हम दलाल साहब के साथ हैं यदि आगे जो भी स्थिति होगी उसमें हम दलाल के साथ हर तरह से साथ रहेंगे।।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Bottom Post Ad

Hollywood Movies