उत्तर प्रदेश, कोसीकला के समीप कोकिलावन धाम महंत जानकीदास व उनके चालक संजू पर दुष्कर्म करने का आरोप
उत्तर प्रदेश के कोसीकला के समीप स्थित कोकिलावन धाम में जहां देश-विदेश अन्य दूर दूर राज्यों से श्रद्धालु महिला पुरुष पूजा अर्चना करने पहुंचते हैं और भगवान शनि देव के दर्शन कर तेल चढ़ाकर मन्नत मांगते है, वही कोकिलावन मंदिर के महंत जानकीदास महिलाओं की आस्था के साथ खिलवाड़ कर रहे है। वह दुखी महिलाओं को गृह कलेश व घर में शांति और रुपया पैसे बढ़ाने का लालच देकर महिलाओं को बार-बार अपने पास बुलाते है और उनका शारीरिक शोषण करते है। ऐसा ही एक मामला 17 फरवरी को हरियाणा के पलवल जिले के बहिन थाने में दर्ज हुआ है। जिसमें दिल्ली की एक युवती ने कोकिलावन मंदिर के महंत जानकीदास व उनके चालक संजू पर दुष्कर्म करने व जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया है। पीड़िता ने बताया कि महंत के गुर्गे अब उसे राजीनामा करने के लिए जान से मारने की धमकी दे रहे है। इस मामले की जानकारी जैसे जैसे लोगों को मिल रही है वैसे ही लोग महंत को कोसने में लगे है। लोगो का कहना है कि महंत ने शनिदेव मंदिर के प्रति लोगों की आस्था को धूमिल किया है। जिससे श्रद्धालुओं के दिल को काफी ठेस पहुंची है। लोगो का कहना है कि महंत की इस हरकत ने साधु संतों को भी बदनाम करने का काम किया है। पुलिस को महंत को जल्द गिरफ्तार कर शलाखो के पीछे डालकर सख्त से सख्त सजा देनी चाहिए जिससे की अन्य महंत भी सबक मिल सके।
वार्तालाप में शामिल हों