Hodal News, होडल न्यूज़ Latest News in Hodal (Local Videos) | Hodal की ताज़ा ख़बरें
⏳ ताज़ा खबरें लोड हो रही हैं...

हिसार में शादी समारोह में डीजे आप्रेटर को लगा करंट, अस्पताल में भर्ती


हिसार: शादी समारोह के दौरान उस समय हड़कंप मच गया, जब हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से 24 वर्षीय युवक रोहित बुरी तरह झुलस गया। युवक के शरीर से धुआं निकल रहा था। इस घटना के बाद इलाके में अफरा- तफरी का माहौल कायम हो गया। आनन-फानन में युवक को हांसी के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार कर हिसार रेफर कर दिया। स्वजन उसे हिसार के निजी अस्पताल में ले गए। मामला शहर के स्टेशन फ्लाइओवर के समीप फौजी एकेडमी के नजदीक का है।

बताया जा रहा है कि एकेडमी के समीप एक घर में शादी समारोह का कार्यRम चल रहा था। शादी वाले घर के समीप एक घर में बिजली न होने के चलते लोगों को समस्या ङोलनी पड़ रही थी। इसी के चलते उन्होंने घर की बिजली का कनेक्शन जनरेटर के साथ करने के लिए डीजे पर काम करने वाले एक आपरेटर को बुलाया। 31 मार्च रविवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे युवक मकान की बिजली कनेक्शन को जनरेटर के साथ कनेक्ट करने के लिए छत पर काम कर रहा था। इस घटना में युवक बुरी तरह घायल हो गया है। धमाका होने के साथ ही मकान की पूरी बिजली फिटिंग जल गई।

हादसे के दौरान युवक के मोबाइल, जूते, तारे, इन्वर्टर व मकान की बिजली की फिटिंग जल गई। गंभीर स्थिति में झुलसे व्यक्ति को इलाज के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल में भेजा गया, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर उसे हिसार रेफर कर दिया। रेफर के बाद परिजनों ने उसे हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालात गंभीर बताई जा रही है। घायल व्यक्ति रोहित हांसी के समीप दयाल सिंह कालोनी का निवासी है और पिछले पांच सालों से वह डीजे पर आपरेटर का कार्य के साथ-साथ पढ़ाई भी करता है और अविवाहित है।