Type Here to Get Search Results !

हरियाणा

कामधेनु आरोग्य संस्थान के प्रांगण में मासिक हवन पश्चात संबोधन कार्यक्रम आयोजित


कामधेनु आरोग्य संस्थान के प्रांगण में मासिक हवन पश्चात संबोधन कार्यक्रम आयोजित

नूँह/तावड़ू.05 मई।
जितेंद्र कुमार.

नूंह जिले में तावडू उपमंडल के गाँव बिस्सर अकबरपुर-कामधेनु संस्थान में दिनांक 05 मई 2024 को संस्थान के मासिक हवन पश्चात सम्बोधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर आरोग्य संस्थान के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डॉक्टर पवन धनवाल पूर्व सदस्य.हरियाणा लोक सेवा आयोग का स्वागत संस्थान के संस्थापक डॉक्टर एसपी गुप्ता.. डॉक्टर भीम द्वारा किया गया।
विशिष्ट अतिथि पूर्व ईआर राज गर्ग का स्वागत संस्थान की अध्यक्षा शशि गुप्ता दिनेश गुप्ता अंजू गुप्ता व लोकतंत्र सेनानी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष महावीर भारद्वाज का स्वागत प्रमोद गर्ग.अनुपम गुप्ता और आदर्श गर्ग तथा गुरुग्राम से प्रसिद्ध समाजसेवी श्याम सुंदर गुप्ता का स्वागत आचार्य मनीष शर्मा.अंचल सिंघल.धरमवीर गर्ग तथा आशा विष्णु भगवान हुए एप सिंगल का स्वागत संस्थान के अध्यक्ष शशि गुप्ता संतलाल गुप्ता अंकित जैन द्वारा किया गया। और आपको बता दें की विशेष रूप से कामधेनु स्मृति चिन्ह. तुलसी का पोधा व संस्थान के पंचगव्यों से निर्मित उत्पादों का गिफ्ट पैक भेंट करते हुए स्वागत किया । साथ साथ दिल्ली एवं हरियाणा राज्य और देश के अनेक महानुभाव उपस्थित रहे।
 सर्वप्रथम डॉ.एस.पी.गुप्ता एवम शशि गुप्ता ने हवन का शुभारम्भ किया। हवन का संचालन आदर्श गर्ग ने किया । हवन प्रथा के अनुसार श्रद्धालुओं के मई माह में होने वाले जन्मदिवस. सालग्रह एवम स्वास्थ्य लाभ तथा पुण्यतिथि की अग्नि देव को आहुति अर्पित की गई ।   
संस्थान के महामंत्री प्रियंक गुप्ता ने कार्यक्रम को प्रारंभ करते हुए बहुत ही कुशलतापूर्वक मंच का संचालन किया।
संस्थान के संस्थापक डॉ एस. पी. गुप्ता ने सभी अतिथियों का परिचय करवाते हुए गोधाम के कार्यक्रम में आने के लिए धन्यवाद किया एवं कामधेनु संस्थान के अन्तर्गत कामधेनु आरोग्य वैलनेस संस्थान (काऊज) के विषय में तथा उसमें संचालित कार्यों के बारे में सभी अतिथियों को सम्बोधित करते हुए डॉ एस पी गुप्ता ने कहा कि आने वाले समय में कामधेनु संस्थान बड़े स्तर पर लोगों की सहायता में तत्पर रहकर और भी बड़े पैमाने पर लोगों का जीर्णोद्धार करेगा। कामधेनु वैलनेस संसथान के शुद्ध वातावरण के सहारे चिकित्सा एवं स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।
इस अवसर पर कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पवन धनवाल ने कहा कि इस कामधेनु संस्थान से 2017 से मैं जुड़ा, और अपने 7 वर्षों के अनुभव से मैं आपको बताता हूँ की गौमाता में प्रेम और स्नेह की जो भावना है, उस भावना की अनुभूति जो इस संस्थान में होती है, वो कहीं नहीं। साथ ही आयुर्वेद, पंचकर्म आदि प्राचीन विधियों से उपचार की पद्धति को इस संस्थान ने नए आयाम दिए हैं। यहाँ के वातावरण, संचालक, कर्मचारियों के प्रेम और स्नेह भाव से उपचार नहीं बल्कि जीर्णोद्धार होता है।
       इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि इंजीनियर राज गर्ग ने कहा कि स्टाफ की चुस्ती और देखभाल अति प्रशंसनीय है, साथ ही भोजन की सफाई एवं व्यवस्था विश्वस्तरीय भी कहा जाए तो कम होगा। संस्थान के संचालकों का आभार व्यक्त करते हुए बताया की समय की प्रतिबद्धता के साथ साथ सम्पूर्ण स्टाफ हर मरीज़ की देखभाल में विस्तृत जानकारी के साथ तत्पर रहता है जिसके कारण सम्पूर्ण संस्थान की सेवाओं की ख्याति क्षेत्र में बढ़ती जा रही है।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि महावीर भारद्वाज ने कहा कि आयुर्वेद एवं पंचकर्म जैसी प्राचीन चिकित्सा विधि के साथ गौ दर्शन का यह मंत्रमुग्ध कर देने वाला वातावरण प्रभु का आशीर्वाद है। मैंने बेंगलोर में कई वर्ष तक आयुर्वेद से जुड़े संस्थानों को करीब से महसूस किया है, और अपने अनुभव से मैं यह कह सकता हूँ की कामधेनु वैलनेस संसथान की व्यवस्थाएं कई बड़े और पुराने संस्थानों से भी कहीं बेहतर है।
अगली कड़ी में विशिष्ट अतिथि श्याम सुन्दर गुप्ता ने डॉ एस पी गुप्ता जी की सराहना करते हुए कहा की सेवा के हर आयाम में डॉ एस पी गुप्ता एवं उनकी टीम अपने पुरुषार्थ एवं दृढ़ निश्चय के साथ समाज में जनचेतना एवं स्वस्थ जीवन शैली का प्रचार प्रसार कर रहे हैं। निस्वार्थ भाव के साथ आत्मनिर्भरता का परिचय देते हुए इस संसथान ने जनसेवा के कई आयामों को न केवल छुआ है बल्कि उसे नयी ऊंचाइयों तक लेकर गए हैं, और आगे भी ऐसा ही करते रहेंगे।
बबिता छाबड़ी ने सभी गणमान्य अतिथियों के समक्ष कामधेनु संस्थान के सम्मान में लिखी कविता की पंक्ति पेश करते हुए कहा की, अल्प आहार, शुद्ध विचार एवं सात्विक संस्कारों का अनूठा संगम यह संस्थान समाज में आरोग्य से नयी प्रगति लाएगा। उन्होंने कहा की प्राचीन पद्दति द्वारा इलाज के साथ अलप आहार, शुद्ध विचार एवं सात्विक संस्कारों का संगम हमारे जीवन में एक अनूठा संयम लाता है, जिसके कारण रोगमुक्त भारत बनने में मदद मिल रही है।
वशिष्ठ अतिथि दीपक जैन ने संस्थान की सराहना करते हुए कहा कि गौ संवर्धन के लिए संस्थान में प्रयास किए जा रहे हैं उस पर में भी समय-समय पर सहायता करता रहूंगा। उन्होंने सभी को आह्वान किया कि स्वास्थ्य लाभ के लिए संस्थान में अवश्य आएं।
कामधेनु संस्थान की अध्यक्षा शशि गुप्ता ने सभी अतिथियों का पहुंचने पर धन्यवाद किया, अपने परिवार का उदाहरण देते हुए इन्होने बताया कि, जब उनकी संतानों ने कहा की आप हमारे साथ दिल्ली आकर रहे तो उन्होंने कहा की हमारा विशाल परिवार दिल्ली वाले घर में नहीं समां सकता न केवल हम, बल्कि संस्थान की गोमाताएं, कर्मचारी एवं लाभार्थी भी हमारा परिवार है, जिनकी ज़िम्मेदारी और उपचार हमारा कर्त्तव्य है।
डॉ पवन की विशेष सराहना करते हुए कहा की कामधेनु परिवार के यह तो हमारे शुरू से ही कामधेनु परिवार के फाउंडर ट्रस्टी सदस्य हैं और समय-समय पर बड़ी चढ़कर सहयोग देते हैं 
इस अवसर पर ,बालकृष्ण, जय कृष्ण , राहुल , गुलशन कुमार , नवीन ,अरुण गुप्ता , अंजू गुप्ता, सुखबीर सिंह राठी , राजवीर सिंह राठी,अंजू , अरुणा मेहरा, विमल गुलियानी, सुदेश कोहली, सुरेश गांधी श्रीमान एवं खन्ना,वरिष्ठ पत्रकार पवन बंसल,वादवा, आशिमा, पारुल के अलावा ग्राम वासी और श्रद्धालुगण शामिल थे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Bottom Post Ad

Hollywood Movies