Hodal News, होडल न्यूज़ Latest News in Hodal (Local Videos) | Hodal की ताज़ा ख़बरें
⏳ ताज़ा खबरें लोड हो रही हैं...

दबंगई ने एक गरीब परिवार पर ईट पत्थरों से हमला कर व उसकी लडकी के साथ छेडछाड की

होडल दबंगई के चलते एक गरीब परिवार पर ईट पत्थरों से हमला कर व उसकी लडकी के छेडछाड करने को लेकर पीडीत परिवार ने होडल थाना पुलिस को 26 मई को शिकायत दी थी। लेकिन लेकिन पुलिस कोई भी सुनवाई नहीं कर रही है। इसलिए पीडीत परिवार दर दर की ठोकर खाने को मजबूर है। होडल साहुन निवासी गांव गडी प‌ट्टी होडल जानकारी देते हुए बताया कि 25 मई को सांय 7 बजे में अपने घर पर मौजूद था तभी मेरे घर पर जाकिर पुत्र खिच्चू, अकबर फौजी पुत्र खिच्चू योगेन्द्र पुत्र वजीर, वकील पुत्र योगेन्द्र, गोला पुत्र कौआ मेरे घर में प्रवेश कर आये तथा मेरे तथा मेरे बच्चों के साथ मारपीट की तथा । मुझे काफी देर तक पीटा और सभी ने मिलकर मेरे घर में ईंट पत्थर फेंके है तथा मेरी लडकी चांदनी के कपडे फाड दिये है। जब हमनें शौर मचाया तो जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गये तथा कह गये कि आज तो छोड दिया है। किसी दिन दोबारा जान से मार देंगें जो कि जाकिर होमगार्ड की नौकरी करता है। जिसकी मुझे बार बार धमकी देता रहता है। जो कि मेरी लडकी के साथ अकबर फौजी पिछले छ 7 दिनों से छेडछाड कर रहा था तथा मेरी लडकी से यह कहा था कि यदि किसी को बताया तो जान से मार दूंगा जो कि लडकी ने यह घटना मुझे दिंनाक 25 मई की सांय ही बताई है। जिसकी शिकायत करने पर दोषियान ने हमारे घर पर हमला किया है। बाइट,,, पीड़ित साहून बाइट,,, पीड़ित की बटी