Type Here to Get Search Results !

हरियाणा

आईपीएस डॉ.अर्पित जैन कोकामधेनु आरोग्य संस्थान में आने का दिया निमंत्रण:जांगड़ा


आईपीएस डॉ.अर्पित जैन को
कामधेनु आरोग्य संस्थान में आने का दिया निमंत्रण:जांगड़ा

गो सेवा के प्रति अपार श्रद्धा पूर्वक अवगत कराया

झज्जर/फरीदाबाद.16 मई।
जितेंद्र कुमार.

बुधवार को कामधेनु आरोग्य संस्थान के मीडिया सचिव एवं हरियाणा उदय व पुलिस की पैनी नजर के संपादक सुनील कुमार जांगड़ा ने झज्जर पुलिस उपायुक्त डॉक्टर अर्पित जैन से उनके कार्यालय में भेंट की तथा कामधेनु गोधाम एवं आरोग्य संस्थान के संस्थापक डॉ एस.पी. गुप्ता सेवानिवृत्त आई.ए.एस एवं अध्यक्षा शशि गुप्ता के अथक परिश्रम, त्याग तथा गो सेवा के प्रति अपार श्रद्धा से अवगत कराते हुए बताया कि नूंह जिले के तावड़ू उपमंडल अंतर्गत गांव बिस्सर अकबरपुर स्थित कामधेनु आरोग संस्थान की नींव डॉ गुप्ता ने 2010 में रखी थी जिसके अन्तर्गत कामधेनु गोधाम का उद्घाटन तत्कालीन मुख्यमन्त्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने किया था ।
अगली कड़ी में सुनील कुमार जांगड़ा ने पुलिस उपायुक्त डॉक्टर अर्पित जैन आईपीएस को बताया कि गोधाम में गोमूत्र द्वारा गोनायल, गोअर्क, तुलसी ड्रॉप आदि का उत्पादन तथा गोमय से विभिन्न प्रकार की खाद , हवन समग्री, धूपबत्ती आदि का उत्पादन होता है । वर्ष 2016 में तत्कालीन मुख्यमन्त्री मनोहर लाल खट्टर ने कामधेनु आरोग्य संस्थान की नींव रखी जिसके अन्तर्गत कामधेनु आरोग्य वैलनेस संस्थान में पंचगव्यो द्वारा आयुर्वेदिक उपचार किया जाता है । प्रत्येक माह में हवन का आयोजन किया जाता है । इसके अलावा संस्थान में स्थानीय महिलाओं के लिए सिलाई केन्द्र भी संचालित होता है जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें । कल्पवृक्ष की छाँव में तथा कामधेनु की कृपा से मेवात की धरती पर फलता फूलता यह संस्थान अपने आप में मनोरम है । 
इन सब विषयों को बताते हुए डीसीपी डॉ अर्पित जैन आईपीएस को गोधाम में आने का निमंत्रण दिया जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया । इस मौके पर आईपीएस डॉ अर्पित जैन को कामधेनु आरोग्य संस्थान में निर्मित उत्पादों का गिफ्ट पैक भी भेंट किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से पीआरओ सुरेन्द्र व डीडीए जसविंदर धनखड़ और सहायक उप निरीक्षक विनोद कुमार कंप्लेंड क्लर्क शामिल थे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Bottom Post Ad

Hollywood Movies