Hodal News, होडल न्यूज़ Latest News in Hodal (Local Videos) | Hodal की ताज़ा ख़बरें
⏳ ताज़ा खबरें लोड हो रही हैं...

गांव बांसवा में दूध निकालने की सूचना क्षेत्र व आसपास के राज्यों में आग की तरह फैल गई

होडल, उपमंडल के गांव बासवा में बासवा के बडे मंदिर में स्थित खीर सागर में दो दिन पहले दूध निकालने की सूचना क्षेत्र व आसपास के राज्यों में आग की तरह फैल गई। आसपास गावों व अन्य राज्यों से रोजाना मंदिर पर सैकडो श्रद्धालुओं का जमावडा खीर सागर के दर्शनों के लिए लगा हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि 40 साल बाद फिर से एक बार खीर सागर में तीन जगह से दूध की धार निकली और खीर सागर का पूरा पानी दूध जैसा हो गया। यह वही खीर सागर है जिसमें से हजारों साल पहले गांव खिरबी के भागतो ने लेटे हुए भगवान लक्ष्मीनारायण की प्रतिमा को खोद कर निकाला था। और उस प्रतिमा को गांव शेषसाई के मंदिर में स्थापित कर दिया गया। प्रत्येक माह की दोनो एकादशी पर श्रद्धालुओ के लिए भगवान लक्ष्मी नारायण के दर्शन का विशेष महत्व है। दोनों एकादशियों पर हजारों की संख्या में अन्य राज्यों से श्रद्धालु पहुंचकर भगवान लक्ष्मी नारायण के दर्शन कर अपनी मन्नत मांगते हैं। गांव बासवा के बडे मंदिर के प्रांगण में बने खीर सागर में दो दिन पहले दोपहर के समय भगवान के दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं ने खीर सागर में से दूध की धार निकलते देखा था। कुछ देर में ही खीर सागर का पानी दूध जैसा सफेद हो गया। खीर सागर में से दूध निकलने की सूचना गांव के साथ-साथ आसपास के अन्य राज्यों में आग की तरह फैल गई। बाइट, ग्रामीण व महंत