मॉडर्न स्कूल की छात्रा अनन्या बजाज दसवीं कक्षा की रही अव्वल
फरीदाबाद.15 मई।
जितेंद्र कुमार.
आज यह दोहरी खुशी का समय है कि एक तरफ तो अनन्या बजाज जो की मॉडर्न स्कूल की छात्रा है और कक्षा में 95% अंक प्राप्त किए हैं वहीं दूसरी ओर किरण बजाज जो है उन्हें पीएसएम शिक्षा रत्न सम्मान 2023-24 से नवाजा गया है जो कि 11 मई को जयपुर मे एमिटी यूनिवर्सिटी व पी ए ए आई के सौजन्य से मिला! एक ही घर मे दोगुनी खुशी का माहौल है । बता दें कि किरण बजाज जी किरण क्लासेस की फाऊंडर डायरेक्टर है। जो कि शारीरिक अक्षम व आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के बच्चों की शिक्षा में मदद करती है और उनका मानना है कि मेधावी छात्रों को तो कोई भी पढ़ा सकता है परंतु शारीरिक अक्षम बच्चों को पढ़ाया जाए तो असल मा मायने में शिक्षा का दान होता है । किरण जी का कहना है कि उन्होंने समाज से बहुत लिया है आज समाज को लौटाने का वक्त है तो दोनों हाथों से काम करना है ताकि समाज का समाज को वापिस दिया जा सके ।
किरण बजाज. ,डॉक्टर हर्षवर्धन. , वंदना मैडम और अमेठी यूनिवर्सिटी का दिल से आभार व्यक्त करती हैं कि उन्होंने उन्हें शिक्षा रत्न से नवाजा साथ ही मॉडर्न स्कूल का भी आभार व्यक्त करती हैं जिन्होंने उनकी बिटिया को इतने अच्छे से शिक्षा दी जिसके कारण वह आज इतनी खुशी का अनुभव कर रही है।
Thanks You for visit www.hodalnews.com