कबूतरबाजी के आरोप में यूट्यूबर बॉबी कटारिया गिरफ्तार, विवादों से रहा है पुराना नाता Boby Katariya
मई 28, 2024
0
कबूतरबाजी के आरोप में यूट्यूबर बॉबी कटारिया गिरफ्तार, विवादों से रहा है पुराना नाता। नौकरी के नाम पर विदेश भेजकर बंधक बना साइबर ठगी कराने के मामले में पुलिस ने यूट्यूबर बॉबी कटारिया को गिरफ्तार किया है. NIA और गुरुग्राम पुलिस ने सेक्टर एक सो नौ में बॉबी कटारिया के फ्लैट और आफिस में रेड की और वहां से कई संदिग्ध कागजात और कैश बरामद किए. अब पुलिस मंगलवार सुबह बॉबी को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लेगी. मशहूर यूट्यूबर बॉबी कटारिया को कबूतरबाजी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. बॉबी के खिलाफ सोमवार को फतेहपुर जिले के रहने वाले अरुण कुमार ने गुरुग्राम में शिकायत दर्ज कराई थी. अब पुलिस मंगलवार सुबह बॉबी को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लेगी. नौकरी के नाम पर विदेश भेजकर बंधक बना साइबर ठगी कराने के मामले में पुलिस ने यूट्यूबर बॉबी कटारिया को गिरफ्तार किया है. NIA और गुरुग्राम पुलिस ने सेक्टर एक सो नौ में बॉबी कटारिया के फ्लैट और आफिस में रेड की और वहां से कई संदिग्ध कागजात और कैश बरामद किए. आरोप है कि बॉबी बेरोजगार युवकों और युवतियों को इंस्टाग्राम का जरिए फंसाकर कबूतरबाजी के खेल खेलता था. फतेहपुर निवासी अरुण कुमार ने बजघेड़ा थाने में दी शिकायत में कहा कि वह और उनके दोस्त हापुड़ के धौलाना निवासी मनीष तोमर बेरोजगार थे. दोनों ने इंस्टाग्राम पर बॉबी कटारिया को देखा था. उसके यूट्यूब चैनल पर दूसरे देश में नौकरी लगवाने की बात पता चली. मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो बॉबी ने दोनों को सेक्टर एक सो नौ कान्सेंट वन मॉल स्थित कार्यालय में बुलाया. यहां उनसे 2 हजार रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस ली और UAE में नौकरी देने का सपना दिखाया. देहरादून की बीच सड़क पर शराब पीने का वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद उसने तीन किश्तों में 3 लाख 50 हजार रुपये अपने बैंक अकाउंट में जमा करवाए. इसके बाद अरुण और मनीष दोनों एक साथ लाओस भेजा. लाओस के एयरपोर्ट पर उन्हें अभी नाम का शख्स मिला. उसने खुद को बॉबी का दोस्त और पाकिस्तानी एजेंट बताया. अगले दिन अभी उन्हें ट्रेन से नावतुई ले गया. जहां अंकित शौकीन व नितीश शर्मा मिले. दोनों एक बेनामी चीनी कंपनी में ले गए और वहां दोनों के साथ मारपीट कर पासपोर्ट छीन लिए. साथ ही अमेरीकियों के साथ साइबर ठगी करने के लिए मजबूर किया. फ्लाइट में स्मोकिंग पर दर्ज हुई थी एफआईआर। एक दिन मौका मिलते ही वह वहां से भाग निकले और भारत की एंबेसी पहुंचे. जहां उन्होंने बॉबी कटारिया और उसके नेक्सेस का भंडाफोड़ किया. अरुण और मनीष ने NIA को बताया कि बॉबी कटारिया जैसे कई कबूतरबाजों ने 150 से ज्यादा भारतीयों को बंधक बनाकर उनका पासपोर्ट और कागजातों जब्त कर चाइनीज कंपनी में साइबर फ्रॉड के गैर कानूनी धंधे में धकेल दिया है. उन्हें वहां पर यातनाएं दी जा रही हैं, गुरुग्राम पुलिस के साथ NIA भी बॉबी कटारिया और उसके नेक्सेस को बेनकाब करने में जुटी है. विवादों से पुराना नाता रहा है बॉबी कटारिया का बता दें, बॉबी का अलग कंटेंट दूसरे यूटुबर से काफी अलग होता है. वो शराब पीकर सड़क पर गाड़ियों को रोक कर ट्रैफिक जाम करते हैं तो कभी प्लेन में स्मोकिंग करते दिखते हैं. देहरादून में बीच सड़क पर कुर्सी रखकर शराब पीते हुए उसकी दादागीरी का एक वीडियो खूब वायरल हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था. YouTuber Boby Katariya
Thanks You for visit www.hodalnews.com