पलवल, गांव मर्रोली में शनिवार रात अज्ञात हत्यारों ने 1 व्यक्ति की हत्या कर शव को रेलवे लाइन पर फेका
जून 02, 2024
0
होडल, गांव मर्रोली में शनिवार देर रात अज्ञात हत्यारों ने एक विजय नामक व्यक्ति की हत्या कर दी। हत्यारों ने हत्या के सबूतों को मिटाने के लिए मृतक के शव को पास की रेलवे पटरियों पर डाल दिया। जब सुबह मृतक विजय अपने फार्म पर नहीं मिला तो आसपास के लोगों ने सूचना मृतक के बेटे दीपक को दी। सूचना मिलते ही मृतक का बेटा दीपक फार्म पर पहुंच गया। मृतक के बेटे व अन्य पड़ोस के लोगों ने फार्म पर जाकर देखा तो वहा खून पड़ा था। मृतक के परिजनों ने मुडकटी थाना पुलिस को मामले से अवगत कराया। जब मृतक के परिजन और पुलिस मृतक की तलाश कर रही थी तो उन्हे जीआरपी पुलिस से सूचना मिली की रेलवे पटरियों पर एक शव पड़ा है। जब मृतक के परिजनों ने मौके पर पहुंच कर देखा तो वह शव विजय का था। हत्या की सूचना मिलते ही होडल व पलवल क्राइम ब्रांच पुलिस, डॉग स्क्वायड, फिंगर प्रिंटस एक्सपर्ट व जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतक के पुत्र दीपक की शिकायत पर अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए पलवल के शिविल अस्पताल में भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार गांव मर्रोली निवासी 62 वर्षीय विजय नेहरू कॉलेज से रिटायर्ड होने के बाद पिछले ढाई वर्ष से अपने गांव मर्रोली के बाहर बने फार्म पर अकेला रहता था और उसका पूरा परिवार पलवल हाई टेंशन कॉलोनी में रहता है। वाइट - मृतक का बेटा दीपक
Thanks You for visit www.hodalnews.com