Hodal News, होडल न्यूज़ Latest News in Hodal (Local Videos) | Hodal की ताज़ा ख़बरें
⏳ ताज़ा खबरें लोड हो रही हैं...

अग्रवाल हेल्प क्लब द्वारा ज्येष्ठ मास के दशहरा के उपलक्ष पर मीठे पानी की छबील लगाया

अग्रवाल हेल्प क्लब द्वारा ज्येष्ठ मास के दशहरा के उपलक्ष पर मीठे पानी का छबील लगाया अग्रोहा हेल्थ क्लब की प्रधान संजना सिंगला ने जानकारी देते हुए बताया कि आज ही के दिन भगवान भागीरथ के द्वारा गंगा का पृथ्वी पर अवतरण हुआ था और इस दिन हमारे होडल शहर में जगह-जगह पानी के छबील में भंडारे का आयोजन किया जाता है और बताया जाता है कि आज के दिन लोगों को पानी पिलाने का बहुत बड़ा महत्व होता है इसी महत्व को हमारे क्लब द्वारा आगे की ओर अग्रसर करते हुए आज हमारे द्वारा मीठे पानी का छवि लगाया गया है और इस छबील को हम प्रतिवर्ष ऐसे ही लगते हैं बताया जाता है कि इस दिन किसी को पानी पिलाने से सारे पाप धुल जाते हैं