जिला पंचायत एसोसिएसन के सदस्यों ने रविवार को गांव बंचारी में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया
जिला पंचायत एसोसिएसन के सदस्यों ने रविवार को गांव बंचारी में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस वार्ता में आसपास गावों के दर्जनों सरपंचों ने हिस्सा लिया। वार्ता में पंचायत एसोसिएसन के जिला अध्यक्ष महेश कुमार ने कहा कि पूर्व विकास एवम् पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली को अगर किसी भी पार्टी ने टिकट दी तो हरियाणा सरपंच एसोसिएशन उस पार्टी का खुलकर विरोध करेगी। उन्होंने कहा कि जेजेपी में मंत्री रहे देवेंद्र सिंह बबली ने सरपंचों के अधिकारी के विरोध में कार्य किया था और सरपंचों के अधिकारों का खनन किया था। उन्होंने कहा कि अब मौका आ गया है कि हरियाणा के सरपंच उन्हें अपनी ताखत दिखाएंगे। महेश कुमार ने पत्रकारों को बताया कि बीती 14 तारीख को हरियाणा सरपंच एसोसिएशन की एक बैठक में एक निर्णय लिया गया कि पूर्व में पंचायत मंत्री हरियाणा देवेंद्र बबली ने मंत्री रहते हुए हरियाणा के सरपंचों के साथ जो सौतेला व्यवहार किया है जो अधिकार सरपंचों से छीने है उनको लेकर सरकार को सरपंचों ने 7 जुलाई तक का अल्टीमेटम दिया है। महेश कुमार ने बताया कि पूर्व मंत्री देवेंद्र बबली को जेजीपी ने अपनी पार्टी से निकाल दिया है और बीजेपी ने भी अपनी पार्टी से उसे निष्कासित कर दिया है। उन्होंने बताया कि उन्हें सूचना मिल रही है कि देवेंद्र बबली अब कांग्रेस पार्टी की ओर अपना रुख मोड रहे है । महेश कुमार ने आगे बताया की हरियाणा के सभी सरपंचों ने बैठक में निर्णय लेकर कहा है कि हम सरपंचों की किसी भी पार्टी से कोई दुश्मनी नहीं है। ना हम बीजेपी के विरोधी है ना ही हम कांग्रेस के विरोधी हम सिर्फ पूर्व मंत्री देवेंद्र सिंह बबली के विरोधी है। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी पार्टी ने देवेंद्र बबली को आगामी विधानसभा चुनावों में अपनी पार्टी का टिकट दिया तो हरियाणा प्रदेश के सभी सरपंच उस पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे और पार्टी का विरोध करेंगे। इस मौके पर महेश कुमार के साथ सरपंच सीताराम बंचारी, पप्पू खिरबी, राजू फौजी भूलवाना के अलावा अन्य गांव के सरपंच मौजूद थे। होडल से ब्यूरो रिपोर्ट
वार्तालाप में शामिल हों