Hodal News, होडल न्यूज़ Latest News in Hodal (Local Videos) | Hodal की ताज़ा ख़बरें
⏳ ताज़ा खबरें लोड हो रही हैं...

दिग्गो पूर्व सरपंच ने विधानसभा चुनावों में उन्होंने अपनी पुत्र बधु को चुनाव लड़ाने का मन बनाया है

गांव बंचारी के पूर्व सरपंच डिग्गो ने चौबीसी के गांवों में जाकर गांवों के पंच, सरपंच और प्रमुख लोगों को 23 जून को गांव बंचारी के दाऊजी मंदिर के प्रांगण में होने वाली महा पंचायत के लिए आमंत्रित किया है। पूर्व सरपंच डिग्गो ने जानकारी में बताया कि 23 जून को दाऊजी मंदिर पर होने वाली महा पंचायत ऐतिहासिक होगी। उन्होंने बताया कि यह महा पंचायत आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर की जा रही है। अबकी बार विधानसभा चुनावों में उन्होंने अपनी पुत्र बधु को चुनाव लड़ाने का मन बनाया है उसी को लेकर इस महा पंचायत का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा की इस पंचायत में आने वाले चौबीसी के मुखियाओं का जो फैसला होगा वही उन्हे मान्य होगा। डिग्गो ने बताया कि विधानसभा में जो भी अभी तक विधायक रहे है उन्होंने क्षेत्र के विकाश के नाम पर अपनी जेबों को भरने का काम किया है। विधानसभा के लोगों ने भी इनके अलावा अन्य विकल्प चुनने का मन बनाया हुआ है। आगामी विधानसभा चुनावों में अबकी बार विधानसभा की जनता इन्हें सबक सिखाने का काम करेगी। इस मौके पर उनके साथ गांवों के दर्जनों लोग मौजूद थे। वाइट डिग्गो पूर्व सरपंच गांव बंचारी