पलवल, होडल ।। गंगा दशहरा का पावन पर्व मनाया गया
जून 16, 2024
0
पुरानी सब्जी मंडी स्थित जगजीवन राम चौक के समीप लक्ष्मी नारायण मंदिर में आज प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से गंगा दशहरा का पावन पर्व मनाया गया यह पावन पर्व शास्त्रों के माता अनुसार मां गंगा का "इसी दिन हुआ था और मां गंगा इस धारा को तृप्त करती हुई सागर में मिल गई इसी प्रकार आज हमने गंगा दशहरा के उपलक्ष में आज हमारे आदरणीय शुक्ला दीदी दिल्ली हरी नगर सेंटर सब जॉन इंचार्ज है 140 सेंटर की इंचार्ज को हमने आमंत्रित किया जिन्होंने आकर के यहां ज्ञान की गंगा बहाई और दीदी जी को मणिपुर यूनिवर्सिटी से डॉक्ट की डिग्री मिली इसके उपलक्ष्य में आज हमने स्वागत में सम्मान समारोह का आयोजन किया समारोह दीदी के सम्मान समारोह बाद ही भाव रहा सभी मंदिरों के महंत एकत्रित हुए जिन्होंने मिलकर के दीदी का सम्मान किया और जो शहर की सामाजिक संस्थाएं सामाजिक संस्थाओं ने भी दीदी जी का स्वागत किया और यह बड़े भव्य रूप से यह संपन्न हुआ इस मौके पर शुक्ला दीदी जी आए अनुशीय दीदी दिल्ली महिमापलपुर सेंटर पलवल सेंटर राज दीदी कमल भाई मदन भाई शालु दीदी पूनम दीदी सोनिया दीदी इंद्रा दीदी हसनपुर सेंटर
Thanks You for visit www.hodalnews.com