Hodal News, होडल न्यूज़ Latest News in Hodal (Local Videos) | Hodal की ताज़ा ख़बरें
⏳ ताज़ा खबरें लोड हो रही हैं...

फीवा कार्यकारणी की मासिक बैठक आकाश गुप्ता की अध्यक्षता में हुई, गुरमीत सिंह देओल

फरीदाबाद.22 जून।
जितेंद्र कुमार.

फरीदाबाद एस्टेट एजेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव गुरमीत सिंह देओल ने बताया कि इस बैठक में अवनीश भसीन को छोड़कर सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे और अधिकतर एग्जीक्यूटिव मेंबरों ने भी अपनी उपस्थिति देकर आज की बैठक में भाग लिया। 
आज की बैठक में मेंबरशिप सर्टिफिकेट कैपिटल ग्रुप द्वारा स्पॉन्सर किए जाने का प्रस्ताव वोटिंग द्वारा पास हुआ।
संस्था के संविधान में कुछ बदलाव करने के लिए संविधान संशोधन समिति हेतु नरेंद्र धमीजा की अध्यक्षता में एक समिति तक का गठन किया गया है। जिसमें जॉन एक से अनिल अरोड़ा व नरेश चावला, जॉन-2 से अमरपाल सिंह तोमर जी, जॉन जॉन-छ: से जी.एस पुरी व बिहारी लाल गोयल को लिया गया है। प्रधान, महासचिव एवं कोषाध्यक्ष प्रत्येक समिति के स्थाई सदस्य होंगे।
    इसके बाद हुडा द्वारा नीलामी से की जा रही प्लॉटों की बिक्री पर विराम लगाने के लिए कोर्ट जाने का प्रस्ताव भी सर्वसमिति से पास हुआ।
इस विषय में आगे कार्यवाही करने के सभा में उपस्थित सदस्यों द्वारा आधिकारिक रूप से कोषाध्यक्ष हिमांशु अग्रवाल को अधिकृत किया गया और उन्हें इस विषय में आगे कार्यवाही करने के लिए सभी तरह के अधिकार होंगे।
कार्यकारिणी की बैठक में पर्यावरण पर ध्यान देने और आने वाले वर्षों में भयानक गर्मी और लू से बचने के लिए इस वर्ष 10000 पौधे लगाने का लक्ष्य सामने रखकर आप सभी के सहयोग से सभी सेक्टरों की आरडब्ल्यूए अन्य समाजसेवी संस्थाओं और इन कार्यों में पहले से ही संलग्न सभी एनजीओ के साथ मिलकर इस शुभ कार्य को अंजाम देने का संकल्प लिया है। इन पौधों के रखरखाव एवं ट्री गार्ड पर आने वाले खर्च के लिए आप सभी अपने-अपने स्त्री-पुरूष पर प्रयास करके स्पॉन्सर ढूंढ कर देने में अपने अमूल्य सुझाव एवं सहयोग दें। यह कार्य सब के सहयोग से ही किया जाए तो बेहतर होग। आज की बैठक में प्रधान आकाश गुप्ता महासचिव गुरमीत सिंह देओल, वरिष्ठ उप प्रधान सुनील जटवानी उप प्रधान उमेश ग्रोवर शहर कोषाध्यक्ष ऋतुराज भारद्वाज नरेंद्र धमीजा अनिल अरोड़ा गुरुदेव कौशिक अमरपाल सिंह तोमर अर्जुन डावर अजय गोयल, नरेश चावला, जी.एस पुरी, राज गेरा, प्रतीक आहूजा नवीश वर्मा इत्यादि उपस्थित रहे।