होडल शहर में मामूली कहा सुनी को लेकर सरेआम चलाई गोली
ब्रेकिंग न्यूज होडल शहर में मामूली कहा सुनी को लेकर सरेआम चलाई गोली हसनपुर चौराहे के निकट युवक छाती में मारी गोली जिम के बाहर जूस की दुकान पर दिया वारदात को अंजाम छाती में गोली लगने से स्कार्पियो सवार भोला गंभीर रूप से हुआ घायल सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची मौके पर स्थिति संभालने को लेकर भारी पुलिस दल पहुंचा
वार्तालाप में शामिल हों