Type Here to Get Search Results !

हरियाणा

गांव बंचारी में स्थित दाऊजी मंदिर के प्रांगण में चौबीसी की महापंचायत का आयोजन किया गया

गांव बंचारी में स्थित दाऊजी मंदिर के प्रांगण में चौबीसी की महापंचायत का आयोजन किया गया। महापंचायत का आयोजन गांव बंचारी के पूर्व सरपंच डिग्गो के द्वारा किया गया जबकि अध्यक्षता 52पाल के अध्यक्ष अरुण जेलदार ने की। महापंचायत में चौबीसी के लगभग दो दर्जन गांवों के पंच, सरपंच व मुखियाओं ने हिस्सा लिया। गांवों के मुखियाओं ने पूर्व सरपंच डिग्गो को अपना समर्थन देते हुए कहा कि डिग्गो को अगर उनके गांव का पूरा समर्थन है तो चौबीसी भी उनके साथ आगामी विधानसभा चुनावों में कंधा से कंधा मिलाकर सहयोग करेगी। गांव बंचारी के पूर्व सरपंच डिग्गो ने आगामी विधानसभा चुनावों में अपनी पुत्रबधु को चुनाव लड़ाने को लेकर चौबीसी का सहयोग लेने के लिए गांव के दाऊजी मंदिर पर चौबीसी की महापंचायत का आयोजन किया गया। इस महापंचायत में चौबीसी के गांव डकोरा, गोडोता, बेढा पट्टी, गढ़ी पट्टी, खाम्भी, माफीजलालपुर, सौंध, मर्रोली, करमन, डाढका, सराय, विजयगढ़, खिरबी, बोराका के अलावा अन्य दर्जन भर गांवों के सैकड़ो लोगों ने हिस्सा लिया। महापंचायत के इस मौके पर वक्ताओं ने पूर्व सरपंच डिग्गो से कहा कि अगर उन्हें अपने गांव का पूरा समर्थन है तो चौबीसी का भी उन्हे पूरा समर्थन है। उन्होंने कहा कि चौबीसी आगामी विधानसभा चुनावों में उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चुनाव प्रचार कर वोट मांगने का काम करेगी। चौबीसी का सहयोग मिलने के बाद पूर्व सरपंच ने पंचायत में चौबीसी का मुखियाओं का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर सुमन बंचारी, भजन, कन्हैया पंच, गिर्राज, जल्ली बंचारी, जल्ली मेंबर, सुखा मेंबर, जयपाल मेंबर, बच्चू मेंबर, डालचंद बोहरा, श्यामलाल, गोविंद, सीता मेंबर, श्याम नंदो, प्रधान उदय सिंह, यशवीर बंचारी, नारायण नंबरदार, देवी पंडित, भज्जू पंडित के अलावा चौबीसी गांवों के सैकड़ो लोग मौजूद थे। होडल से ब्यूरो रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Bottom Post Ad

Hollywood Movies