गुस्साए सैकड़ो ग्रामीणों ने पानी के बूस्टर पर पहुंच कर पानी की सप्लाई बंद कर बूस्टर पर ताला जड़ दिया
जून 26, 2024
0
इतनी भीषण गर्मी में पिछले पांच दिनों से बिजली की किल्लत झेल रहे गांव बासवा के गुस्साए सैकड़ो ग्रामीणों ने बुधवार सुबह पानी के बूस्टर पर पहुंच कर पानी की सप्लाई बंद कर बूस्टर पर ताला जड़ दिया। ग्रामीणों ने यहां स्थानीय विधायक व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। मामले की सूचना मिलते ही हसनपुर थाना प्रभार अजीत सिंह पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंच गए। थाना प्रभारी ने ग्रामीणों की दिक्कत को देखते हुए होडल एसडीएम रणवीर सिंह, डीएसपी कुलदीप सिंह, बिजली बोर्ड एक्सियन सत्तार खान, एसडीओ अरविंद वेरवाल को भी मौके पर बुला लिया। ग्रामीणों ने यहां अपनी समस्या को प्रशासन के समक्ष रखा और कहा कि जब तक उनके गांव की बिजली को 24 घंटे मिलने वाले फीडर से नहीं जोड़ा जाएगा तब तक गांव के बूस्टर से होडल व आसपास के गांवों को मिलने वाली पानी की सप्लाई बंद रहेगी। आसपास के सभी गांव में 24 घंटे बिजली है। लेकिन दो गांव खिरबी और बांसवा गांव में 24 घंटे में सिर्फ 3 घंटे बिजली दी जाती है। कस्बा हसनपुर के गांव बासवा की पिछले पांच दिनों से बिजली गुल है। ग्रामीणों को पूरे दिन में मात्र दो घंटे ही बिजली मिल रही है। इस भीषण गर्मी में मात्र दो घंटे बिजली मिलने के कारण बुधवार सुबह ग्रामीणों में गुस्सा व्याप्त हो गया और सैकड़ो गुस्साए ग्रामीण एकत्रित होकर पानी के बूस्टर पर पहुंच गए। गुस्साए ग्रामीणों ने यहां होडल व आसपास गांवों में होने वाली पीने के पानी की सप्लाई को बंद कर दिया और पानी के बूस्टर पर ताला जड़ दिया। गुस्साए ग्रामीणों का कहना था कि पिछले पांच दिनों से उन्हें पूरे दिन में दो घंटे भी बिजली नहीं मिल रही है जिसके कारण गांव में पेयजल संकट भी गहराया हुआ है। इस भीषण गर्मी में बिजली न मिलने के कारण घरों में महिलाओं व बच्चों का बुरा हाल है। इसके अलावा उनके गांव में बिजली के लिया तैनात लाइन मेन दोपहर में ही शराब पीकर धुत रहता है और बैगर पैसे लिए काम नहीं करता। ग्रामीणों का कहना है कि थोड़ी सी हवा चलने पर ही बिजली बंद कर दी जाती है। गांव की बिजली बंद है फिर भी बिजली अधिकारियो की गांव बिजली चोरी पकड़ने के लिए छापामारी जारी है। बैगर सरपंच व चौकीदार को सूचना दिए बिजली अधिकारी मनमर्जी किसी के घर में घुस जाते है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार बिजली गुल रहने की लिखित व फोन द्वारा कई बार बिजली के अधिकारियों से की है, लेकिन उनकी समस्या की ओर कोई ध्यान नही देता। उन्होंने कहा कि अब बिजली के अधिकारी उनका फोन तक नहीं उठाते। उनका कहना है कि होडल व आसपास के गांवों में पीने के पानी की सप्लाई पहुंचाने के लिए गांव की पंचायत ने पानी का बूस्टर बनाने के लिए बीस एकड़ जमीन दी थी और ना तो कोई उन्हें कोई मुआवजा मिला और ना ही गांव के एक भी बच्चे को नौकरी मिली। गुस्साए ग्रामीणों द्वारा पानी के बूस्टर पर ताला जड़ने व पानी की सप्लाई बंद करने की सूचना मिलते ही होडल एसडीएम रणवीर सिंह, डीएसपी कुलदीप सिंह बिजली निगम के अधिकारियों को लेकर मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों की समस्या से रूबरू होने के बाद एसडीएम ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि गांव की बिजली को 24 घंटे वाले फीडर से जोड़ा जाएगा। एसडीएम के आश्वासन के बाद ही ग्रामीणों ने बूस्टर पर जड़े ताले को खोला।
Thanks You for visit www.hodalnews.com