Type Here to Get Search Results !

हरियाणा

बस स्टैंड पर दैनिक यात्रियों के लिए लगाए गए वाटर कूलर का किया उद्घाटन

बस स्टैंड पर दैनिक यात्रियों के लिए लगाए गए वाटर कूलर का किया उद्घाटन होडल पुराना बस स्टैंड के प्रांगण में इस चिलचिलाती गर्मी में दैनिक यात्रियों के लिए लगाए गए ठंडे पानी के वाटर कूलर का शुक्रवार को रोडवेज विभाग के जीएम अजय गर्ग ने विधिवत उद्घाटन किया। यह वाटर कूलर स्वर्गीय समाजसेवी मोहनलाल मंगला की पुण्यतिथि पर लगाया गया। कार्यक्रम में पहुंचने पर सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारीयो ने जीएम के फूल-मालाओं से स्वागत किया। जीएम इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में अजय गर्ग ने कहा कि इस वाटर कूलर का ठंडा पानी इस भीषण गर्मी में बस की इंतजार कर रहे दैनिक यात्रियों की प्यास बुझाएगा। उन्होंने कहा कि यह एक सराहनीय कार्य है। इस प्रकार के कार्यों में सामाजिक संस्थाओं को बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। रोडवेज के जीएम से होडल बस स्टैंड से कम बसें चलने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अगले सप्ताह से होडल बस स्टैंड से चंडीगढ़ व नूह के लिए दो बस चलाई जाएंगी। इसके अलावा अगस्त महीने की शुरुआत से होडल बस स्टैंड से अन्य बसों का भी आवागमन शुरू हो जाएगा। जीएम ने बताया कि अगले एक महीने के अंदर होडल से दिल्ली के लिए भी बस चालू हो जाएगी। जब पत्रकारों ने पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर द्वारा होडल में नया बस बनाने की घोषणा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह विभाग के आला अधिकारियों का काम है। उन्होंने बताया की हाईवे गोडोता चौक स्थित हैफेड गोदाम की जगह पर नया बस अड्डा बनाने की प्रक्रिया चल रही है। रोडवेज विभाग के अधिकारियों ने हैफेड विभाग के अधिकारियों को लेटर भेजकर एनओसी मांगी है जब रोडवेज को हैफेड विभाग एनओसी दे देगा उसके बाद की बस स्टेंड बनाने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने हाइवे व होडल हसनपुर रोड पर बे रोकटोक दौड़ रही कंडम बसों पर कार्रवाई करने के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा की उन बसों के खिलाफ कार्रवाई करने की जिम्मेदारी आईटीओ की है। इस मौके पर सुनील मंगला, कैलाश मंगला, होडल बस स्टैंड प्रधान राज सिंह, बिजेंद्र प्रधान, दुलीचंद शर्मा, महेश, नरेश, होशियार, बबली बिंदल, शिवकुमार गर्ग, अनिल सिंगला के अलावा अन्य समाजसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Bottom Post Ad

Hollywood Movies