Hodal News, होडल न्यूज़ Latest News in Hodal (Local Videos) | Hodal की ताज़ा ख़बरें
⏳ ताज़ा खबरें लोड हो रही हैं...

अपात्र किसानों से लाखों रुपये रिकवरी के नोटिस जारी।

अपात्र किसानों से लाखों रुपये रिकवरी के नोटिस जारी। पलवल, सरकारी विभाग से रिटायर होने के बाद भारी भरकम पेंशन लेने वाले पेंशनधारी भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठा रहे थे। अब सरकार ने ऐसे लोगो पर शिकंजा करना शुरू कर दिया है। और उनसे अब इस रकम की रिकवरी के नोटिस के बाद रकम भी वसूली जा रही है। हरियाणा प्रदेश के पलवल जिले के हजारों किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 14 वीं किस्त लाभ मिला। इनमें से सरकार ने पलवल जिले में अब तक 183 किसान को अपात्र पाया है। अपात्र किसान 18 लाख 4 हजार की राशि सरकार से ले चुके थे। जिसकी रिकवरी के आदेशों को लेकर कृषि विभाग द्वारा किसानों को नोटिस जारी किया है, जिसमें से कुछ किसानों ने किसान सम्मान निधि के लगभग 2 लाख रुपए की धनराशि वापस कर दी है। बता दे की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। ये राशि हर 4 महीने के अंतराल पर 3 किस्तों में दो 2 हजार रुपये करके भेजी जाती है। इस योजना की अब तक 14 किस्तें दी जा चुकी हैं। कृषि खंड अधिकारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि किसानों को नोटिस दे दिया गया है। एक सवाल के जवाब पर उन्होंने बताया की सरकारी नौकरी से रिटायर होने के बाद पेंशन लेने वाले किसान भी इस योजना का लाभ ले रहे थे, जबकि 1 लाख 80 हजार से कम आय वाले किसानों के लिए यह योजना सरकार द्वारा दी जा रही थी। बहराल सरकारी योजनाओं का इस तरह से अपात्र लोगों का लाभ उठाना देश का कोई नया मामला नहीं है। बाईट. कृषि एवं किसान कल्याण अधिकारी देवेंद्र कुमार