Type Here to Get Search Results !

हरियाणा

संपत्ति पंजीकरण करवाने के लिए आमजन हो रहे परेशान: गुरमीत सिंह देओल, साइट की गंभीर समस्या निरंतर जारी


फरीदाबाद.08 जून।
जितेंद्र कुमार.

हरियाणा प्रॉपर्टी कंसल्टेंट्स फेडरेशन के प्रदेश महासचिव गुरमीत सिंह देओल ने कहा कि, जिला फरीदाबाद में सभी संम्पत्तियों का पंजीकरण करवाने के लिए आए हुए लोगों को लगातार इसी प्रकार परेशान होना पड़ता है। शुक्रवार 3 घंटे दूरदराज से पंजीकरण करवाने हेतु आए हुए सभी लोग बल्लबगढ़ तहसील में साइट ना चलने के कारण परेशान खड़े रहे। जबकि फॉल्ट केवल बीएसएनल की लाइन में था पर कोई भी अधिकारी अथवा कर्मचारी उनकी समस्या का स्थाई समाधान कब तक करवाएंगे। यह बताने को तैयार नहीं है। बड़खल तहसील में भी पहले बिजली ना आने के कारण काम ठप्प था और जब बिजली आई तो, उनका सरवर काम नहीं कर रहा था। और जब दोनों समस्याओं से छुटकारा मिला तो, शाम को 5:00 बजे के बाद वहां के कर्मचारियों ने काम करने से मना कर दिया। आम आदमी परेशान हो चुका है कि, प्रशासन की कार्य प्रणाली में कब सुधार होगा। आम आदमी संतुष्ट नहीं है। क्योंकि आम आदमी चुनाव के समय अपनी परेशानी व भड़ास का बदला मौजूदा शासन व्यवस्था के विरुद्ध वोट देकर संतुष्ट हो जाता है। लेकिन प्रशासन हमेशा ढाक के तीन पात की तरह समस्याएं पैदा करने से एक कदम भी पीछे हटने को बिल्कुल भी तैयार नहीं है। हर सरकार में वर्षों पुराने बैठे हुए अधिकारी और कर्मचारी साठगांठ करके जिला फरीदाबाद में ही अपनी पकड़ बनाए रखते हैं और भ्रष्टाचार की मलाई सबके पास पहुंचा कर शासन को अपना वफादार व आम जनता को पंगु बनाकर वर्षों से उनका मनचाहा शोषण करते आ रहे हैं।
    अगली कड़ी में वरिष्ठ समाजसेवी गुरमीत सिंह देओल ने कहा कि, आने वाले विधानसभा चुनावों में जिला फरीदाबाद की समग्र जनता सिस्टम के प्रति लापरवाही के कारण अपना पूरा गुस्सा आने वाले विधानसभा चुनावों में निकलने के लिए पूरी तरह तैयारी के साथ बेसब्री से इंतजार कर रही है। यदि सरकार और संबंधित विभाग व उनके उच्च अधिकारियों के पास कोई समाधान है तो, कृपया समय पर अवश्य करें अन्यथा आज की परेशानी कल सभी राजनीतिक दलों और विधानसभा उम्मीदवारों के लिए भी परेशानी का सबब अवश्य बनेगी।
अगली कड़ी में वरिष्ठ समाजसेवी गुरमीत सिंह देओल ने यह भी कहा कि बड़खल तहसील में भी दोपहर से काम नहीं हुआ। लाइट न होने के कारण सभी लोग परेशान रहे थे। हमारे जनप्रतिनिधि तो वैसे भी व्यस्त ही रहते हैं। क्योंकि इन सभी के काम तो घर बैठे बड़े आसानी से हो ही जाते हैं लेकिन दूसरी तरफ आम जन परेशान हो रहा है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Bottom Post Ad

Hollywood Movies