पलवल पुलिस ने अपराध अंकुश के साथ-साथ जनसेवा एवं मानव धर्म को भी निभाया
जून 01, 2024
0
पलवल पुलिस ने अपराध अंकुश के साथ-साथ जनसेवा एवं मानव धर्म का भी निभाया सोशल रोल। जेठ माह की भीषण गर्मी में होडल थाना पुलिस ने पानी की छबीललगाकर जनसेवा होडल थाना पुलिस ने की। होडल थाना प्रभारी मोहम्मद इलियास ने बताया कि आज पलवल पुलिस, डॉक्टर अंशु सिंगला आईपीएस पुलिस अधीक्षक पलवल के कुशल नेतृत्व में अपराध अंकुश के साथ-साथ जनसेवा एवं मानव धर्म का भी सोशल रोल निभा रही है। इसी कड़ी में आज एसपी पलवल के निर्देशन में थाना होडल के सामने पानी की एक छबील का आयोजन किया गया। जिसमें राहगीरों व यात्रियों को शीतल व मीठा जल पिलाकर जल सेवा की गई। और इलियास ने कहा कि इस भीषण गर्मी में ठंडा पानी लोगों के लिए अमृत के समान है। जब कोई व्यक्ति घर से निकलता है तो उसे भोजन प्राप्त हो या न हो लेकिन अगर ऐसी गर्मी में ठंडा व मीठा पानी मिल जाए तो उसके लिए अमृत के समान होता है। एक सो 24 मानवता भलाई के कार्यों में से जल सेवा एक है। पानी पिलाना सबसे बडा पुण्य का कार्य है। घर पर आये अतिथि को अगर पानी न दिया जाये तो उसे अपमान महसूस होता है। इसलिए हम अपने घरों में आने वाले अतिथि को सबसे पहले पानी देते और उसके बाद उसके हाल चाल पूछते है इसलिए जलसेवा को सबसे बडी सेवा माना जाता है। उनका अलग लक्ष्य आगामी अगस्त में अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का है। एस पी पलवल डॉक्टर अंशु सिंगला के मार्गदर्शन में होडल पुलिस द्वारा किए गए इस मानव सेवा की राहगीरों ने खुले मन से तारीफ भी की। होडल थानाप्रभारी मोहम्मद इलियास
Thanks You for visit www.hodalnews.com