नशा मुक्त भारत पखवाडा मे जिला पलवल
जून 17, 2024
0
उपपुलिस अधीक्षक अनिल कुमार व उप निरीक्षक क़ीमती लाल ने अपनी टीम के साथ दिनांक 12 जून से दिनांक 26 जून तक चलने वाला नशा मुक्त भारत पखवाडा मे जिला पलवल में पलवल-सोहना रोड पर बने ढाबों शिवम ढाबा टहरकी , हरियाणा होटल जैन्दीपुरा, कृष्णा ढाबा जैन्दीपुरा व महेन्द्र सिंह ढाबा जैन्दीपुरा पर डैनी डॉग के साथ तलाशी अभियान चलाया । यूनिट इंचार्ज क़ीमती लाल ने सभी ढाबा मालिकों को भी हिदायत दी कि आप किसी भी प्रकार का कोई भी नशीला पदार्थ यहां अपने ढाबे पर ना तो किसी व्यक्ति को बेचोगे ना ही अपने यहां किसी को पीने दोगे । उन्होंने कहा विधि अनुसार भारत में कोई भी व्यक्ति अफीम, भांग, गांजा, चरस, हेरोइन, स्मैक, चिट्टा,एलएसडी, नशीली गोलियां, नशीले टीके आदि न अपने पास रखेगा। न सेवन करेगा। न खरीदेगा और न बेचेगा। उन्होंने वार्तालाप के माध्यम से एकत्रित लोगों को बताया कि हरियाणा में नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो का गठन हो चुका है। इस ब्यूरो का एकमात्र उद्देश्य हरियाणा प्रान्त को नशा मुक्त करना है। इसके लिए ब्यूरो और हरियाणा पुलिस नशे की तस्करी में संलिप्त अपराधियों को प्रतिदिन सलाखों के पीछे भेजने का कार्य कर रही है। इतना ही नहीं नशे में ग्रस्त हो चुके लोगों का निशुल्क उपचार कराया जाता है। प्रत्येक ज़िले के सरकारी अस्पताल में नशा मुक्ति केंद्र चल रहे हैं। उप निरिक्षक क़ीमती लाल ने सभी लोगों को ब्यूरो के टोल फ्री नंबर 90508-91508 के बारे में बतलाया और आग्रह किया कि जो कोई भी व्यक्ति नशा बेचता है या नशा छोड़ना चाहता है वो हमारे इस टोल फ्री नंबर् पर शिकायत देकर पुलिस का सहयोग करे। उन्होंने कहा गुप्त सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम पूर्ण रूप से गुप्त रहेगा। होडल से ब्यूरो रिपोर्ट
Thanks You for visit www.hodalnews.com