होडल, गांव बंचारी के निकट स्थित नई बस बनाने वाली JBM कंपनी ने सैकड़ो लोकल कर्मचारियों को निकाला
जून 14, 2024
0
होडल,नेशनल हाईवे गांव बंचारी के निकट स्थित नई बस बनाने वाली जेबीएम कंपनी के अधिकारियो ने सैकड़ो कर्मचारियों को बैगर नोटिस दिए नौकरी से निकाल दिया। गुस्साए कर्मचारियों ने कंपनी के बाहर बैठकर अधिकारियों के खिलाफ धरना दिया और अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए। जब कर्मचारियों की कंपनी के अधिकारियों ने एक ना सुनी तो कर्मचारियों ने गांव बंचारी एक पूर्व सरपंच डिग्गो को मामले से अवगत कराया। पूर्व सरपंच ने गुस्साए कर्मचारियों के पास पहुंचकर कंपनी के अधिकारियों से फोन पर बातचीत की ओर उन्होंने कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि 19 जून को अधिकारियों के साथ होने वाली बैठक के बाद सभी कर्मचारियों को वापस कंपनी में ले लिया जाएगा। पूर्व सरपंच के आश्वासन के बाद ही कर्मचारियों का गुस्सा शांत हुआ और कर्मचारी वापस अपने घरों को लौट गए। कर्मचारियों में जेबीएम कंपनी के अधिकारियों के प्रति रोष व्याप्त है। गांव बंचारी के निकट जेबीएम कंपनी में नई बसें बनाने के का कार्य होता है। इस कंपनी में आसपास क्षेत्र के गावों के सैकड़ों बेरोजगार लोग नौकरी करते है। शुक्रवार सुबह जैसे ही कंपनी के सैकड़ो कर्मचारी कंपनी में काम पर आए तो इन्हें कंपनी में घुसने से पहले ही कंपनी के गेट पर तैनात गार्ड ने यह कहकर इन्हें बाहर निकल दिया की कंपनी को तुम्हारी जरूरत नहीं है। कंपनी अब बाहर के कर्मचारियों को कंपनी में भर्ती कराएगी। इतना सुनते ही कर्मचारियों में गुस्सा पनप गया। कर्मचारी कंपनी के बाहर गेट पर धरना देकर बैठ गए और कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। गुस्साए कर्मचारियों ने कंपनी के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि कंपनी में तैनात अधिकारी लोकल कर्मचारियों को हटाकर बाहर से अन्य कर्मचारियों की भर्ती करने की फिराक में है। उनका कहना है कि कंपनी के तैनात अधिकारी ना तो वेतन पूरा देते है ना ही समय पर देते है। इसके अलावा कंपनी में कार्य करते वक्त कई कर्मचारी बस व मशीनों के कारण घायल भी हो गए, लेकिन कंपनी के अधिकारियों की तरफ से उन्हें कोई सहायता नही मिली आपस में कर्मचारी ही उन्हें डाक्टर के पास ले जाकर उनका इलाज कराते है। उन्होंने कहा कि कंपनी उनके वेतन में से ईएसआई के नाम पर पैसे भी काटती है, लेकिन उन्हें आजतक भी उस ईएसआई का ना तो कोई कार्ड मिला है न कोई फायदा मिला है। कर्मचारियों का कहना है कि आज कंपनी ने लगभग 450 कर्मचारियों को नोटिस दिए बगैर ही कंपनी से बाहर निकल दिया। कंपनी में से सैकड़ो कर्मचारियों को निकालने व कर्मचारियों के द्वारा धरना देने की सूचना मिलते ही गांव बंचारी के पूर्व सरपंच डिग्गो कर्मचारियों के मध्य में पहुंच गए। वहां पहुंचकर पूर्व सरपंच ने गुस्साए कर्मचारियों को समझाकर शांत कराया वाइट फाइल 2 ,3 मे कर्मचारी फाइल 1मे पूर्व सरपंच दिगंबर और डिग्गो
Thanks You for visit www.hodalnews.com