Hodal News, होडल न्यूज़ Latest News in Hodal (Local Videos) | Hodal की ताज़ा ख़बरें
⏳ ताज़ा खबरें लोड हो रही हैं...

पलवल, होडल ।। RSS ने हिन्दू साम्राज्य दिवस मनाया

होडल पुराना जीटी रोड स्थित राजीव चौक पर थाने के सामनेें चार नंबर स्कूल में आरएसएस ने हिन्दू साम्राज्य दिवस मनाया। जिसमें वक्ता कुनाल गर्ग रहे जो कि मेवात में जिला बाल कार्य हैं। कुनाल ने जानकारी देते हुए बताया कि छत्रपति शिवा जी के बारे में बताया। कैसे उन्होंने हिन्दू साम्राज्य स्थापित किया। अपने जीवन में कोई भी युद्ध नहीं हारे । उनके प्रेरणा स्रोत गुरु समर्थ रामदास थे। जिन्होंने मन्दिरों की रक्षा के लिए पूरे देश मे अखाड़ों की स्थापना की। राजा गोकुला के साथ मिलकर उत्तर भारत से मुगलों का अंत किया । कार्यक्रम मे होडल नगर से कुल 80 स्वयंसेवक उपस्थित रहे। इस मौके पर जितेंद्र गर्ग विशेष रूप से कार्यक्रम में मौजूद रहे जिला संघचालक राजेन्द्र पहलवान , प्रांत धर्म जागरण से महेंद्र , नगर कार्यवाह जितेन्द्र राकेश कर्मवीर , नितिन, दया चंद्र , रोहित , कुलदीप व घनश्याम जी उपस्थित रहे।