भुलवाना-गढ़ी रोड स्थित श्रीजी वृद्धा आश्रम के प्रांगण में योगिनी एकादशी के अवसर पर भंडारे का आयोजन
जुलाई 02, 2024
0
भुलवाना-गढ़ी रोड स्थित श्रीजी वृद्धा आश्रम के प्रांगण में योगिनी एकादशी के अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे का आयोजन मास्टर वेदराम ने किया जबकि अध्यक्षता आश्रम के संचालक होशियार सिंह सहरावत ने की। इस मौके पर भंडारे में आश्रम के बुजुर्गों के साथ-साथ आसपास के सैकड़ो ग्रामीणों ने प्रसाद ग्रहण किया। योगिनी एकादशी के अवसर पर श्रीजी वृद्धा आश्रम में आयोजित भंडारे का शुभारंभ हवन यज्ञ के साथ किया गया। हवन यज्ञ में आश्रम के बुजुर्गों ने आहुति देकर हवन यज्ञ का समापन किया। भंडारे के इस मौके पर आयोजक मास्टर वेदराम ने कहा कि बुजुर्गों की सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं है। जो बच्चे बुढ़ापे में अपने माता पिता को छोड देते है ऐसे सैकड़ो बेसहारा बुजुर्गों को आश्रम ने सहारा देकर उनकी निशुल्क सेवा की है। उन्होंने कहा कि सामाजिक संस्थाओं को भी आगे बढ़कर इन बुजुर्गों की सेवा में अपना समय देना चाहिए। भंडारे में आश्रम के बुजुर्गों के साथ-साथ आसपास के गांव के सैकड़ो लोगों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर आश्रम के संस्थापक लाला राम सहरावत, जोगेंद्र सिंह, खजान, कृष्ण, रामवीर सूबेदार, महेश के अलावा सैकड़ो लोगों ने हिस्सा लिया।
Thanks You for visit www.hodalnews.com