देवलोक ट्रस्ट द्वारा हनुमान मंदिर में गुरु पूर्णिमा पर सुंदरकांड पाठ व भंडारे का आयोजन
बल्लबगढ़. 21जुलाई।
जितेंद्र कुमार.
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर बल्लबगढ़ उप मंडल के अंतर्गत मथुरा रोड जेसीबी के सामने संजय कॉलोनी में देवलोक ट्रस्ट के संस्थापक डी.पी.संत जी के सानिध्य में भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म के पर्व गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सुंदरकांड का पाठ और भजन कीर्तन की पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया।
महाराज डी पी संत जी ने सभी का मार्गदर्शन करते हुए कहा की सभी अपने माता-पिता और अपने गुरु की सेवा बिना किसी भेदभाव और निस्वार्थ भाव से करें और सभी समाज में शांति बनाए रखे और सच्चे मार्ग पर चलते रहे और समाज को उन्नति के मार्ग पर लेकर जाए और सभी जनों को गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं दी। देवलोक ट्रस्टी सकनवती, अभय राम. दलबीर अत्री, उमेश शास्त्री,चंद्रभान , कंवरसैन ,ब्रह्म सिंह,नवीन कुमार,हरकेश ,जिलेदार,अमित अंजना. सुनील कुमार जांगड़ा और अन्य के साथ मिलकर सुंदरकांड का पाठ किया । बाद में महिला मंडली ने भजन कीर्तन किया और उसके बाद नूतेश अत्री, जितेंद्र अत्री , संदीप लाकड़ा,भव्य कौशिक, ऋषभ यादव,हरीश शर्मा ,गगन, मनीष,सुबोध कौशिक,राजेंद्र , पिंटू , जय व जीत अत्री ने अन्य जनों के साथ मिलकर भंडारे का प्रसाद वितरित किया। भंडारे में लगभग सात सौ से ज्यादा श्रद्धालु जनों ने प्रसाद ग्रहण किया।
वार्तालाप में शामिल हों