पलवल, पंचायत कार्यालय में होडल ब्लॉक के सरपंचों की बैठक का आयोजन
होडल, नेशनल हाईवे हसनपुर चौक के निकट स्थित पंचायत कार्यालय में होडल ब्लॉक के सरपंचों ने बैठक का आयोजन किया। बैठक की अध्यक्षता शशि बाला तेवतिया ने की। बैठक में ब्लॉक पंचायत समिति की कार्यकारणी का भी गठन किया गया। बैठक में लगभग तीन दर्जन से अधिक गावों के सरपंचों ने हिस्सा लिया। इस मौके सरपंचों ने गावों में होने वाले विकाश कार्यों को लेकर चर्चा की। बैठक में गांव भुलवाना के सरपंच राजू फौजी को ब्लॉक पंचायत समिति का सर्व सम्मति से प्रधान नियुक्त किया गया। हसनपुर चौक के निकट पंचायत कार्यालय के प्रांगण में आयोजित पंचायत समिति के सदस्यों की बैठक में ब्लॉक समिति की नई कार्यकारणी की घोषणा की गई। बैठक में गांव भुलवाना के सरपंच राजू फौजी को ब्लॉक अध्यक्ष, उपप्रधान राहुल फुलवाड़ी, सचिव सुखदेव सरपंच, कोष जितेंद्र सरपंच, उपाध्यक्ष अजीत सरपंच सिहा, सेक्रेटरी सुरेश, जरनल सेक्रेटरी पप्पू सरपंच खीरबी, प्रवक्ता सुशील कुमार पेगलतु को चुना गया। स्पीच ---- इस मौके पर नव नियुक्त अध्यक्ष राजू फौजी ने कहा कि सभी सदस्यों ने जो जिम्मेदारी मुझे सौपी है में उसे पूरी ईमानदारी से निभाउंगा और सरपंचों के हितों के लिए हमेशा आगे रहूंगा। उन्होंने कहा कि गावों में चहुमुखी विकाश के लिए सरकार से सरपंचों की मांगों के मनवाने में वह सरपंचों के कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ें वाइट भिड़ूकी सरपंच शशिबाला तेवतिया वाइट नव निर्वाचित ब्लॉक अध्यक्ष राजू फौजी
वार्तालाप में शामिल हों