सरपंच की गाड़ी पर दिनदहाड़े गोली चलाने का मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है।
जुलाई 07, 2024
0
हसनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हसनपुर पलवल रोड पर स्थित एक जिम में एक्सरसाइज करने आए सरपंच की गाड़ी पर दिनदहाड़े गोली चलाने का मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है। इस मामले में कड़ी कार्रवाई को लेकर सरपंच संगठन एकजुट होता नजर आ रहा है। Vio इस वारदात के बाद सरपंच संगठन से जुड़े दर्जनों सरपंच हसनपुर थाने पहुंचे और पुलिस को इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने की मांग की सरपंचों का कहना है कि यह गोली गांव डराना के सरपंच रॉकी को जान से मारने की नीयत से चलाई गई थी। थाना परिसर में खड़े पीड़ित सरपंच रॉकी ने बताया की रोजाना की तरह वह आज सुबह 7:00 बजे जिम में अपने मित्र के साथ एक्सरसाइज करने पहुंचे गाड़ी खड़ी करवा निकली थी कि एकाएक एक काले रंग की गाड़ी पर सवार कुछ लोग आए और सीधे उनकी गाड़ी की ओर फायर किया सरपंच का कहना है की काले शीशे होने की वजह से उन्हें यह पता नहीं चल पाया कि वह गाड़ी से उतर चुके हैं गोली सीधे डैशबोर्ड में जाकर लगी आरोपियों ने हथियार के बूट से गाड़ी का शीशा भी तोड़ा और अंदर झांक कर मौके से फरार हो गए। उन्होंने कहा इस मामले में यह फायर जान से मारने की नीयत से किया गया था। वही इस मामले को लेकर सरपंच संगठन के प्रधान भी थाने में पहुंचे इस वारदात को लेकर रोज़ प्रकट करते हुए करीब तीन दर्जन सरपंच थाने में पहुंचकर सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे बरहाल पीड़ित ने अपनी शिकायत पुलिस को दे दी है। अब देखना यह होगा कि इसमें आगे की कार्यवाही क्या होती है घटना कीसूचना हसनपुर थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचे कर गाड़ी को कब्जे में लेकर पुलिस जांच में जुट गई है और जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर बाइट,,, पीड़ित सरपंच रॉकी बाइट,,,, सरपंच संगठन के जिला प्रधान महेश कुमार
Thanks You for visit www.hodalnews.com