Type Here to Get Search Results !

हरियाणा

चुनावी रंजिश के चलते मामले में झूठे नाम दर्ज कराए, पुलिस से लगाई जांच की गुहार लगाई है

चुनावी रंजिश के चलते मामले में झूठे नाम दर्ज कराए, पुलिस से लगाई जांच की गुहार लगाई है कस्बा हसनपुर के गांव फाटनगर के पूर्व सरपंच ने प्रेस वार्ता कर हत्या के प्रयास मामले में मौजूदा सरपंच के पिता द्वारा झूठे नाम दर्ज कराने का आरोप लगाया है। पूर्व सरपंच का कहना है कि मौजूदा सरपंच के पिता ने चुनावी रंजिश के चलते इस मामले में गांव के पूर्व सरपंचों, उनके परिजनों व नंबरदार के नाम दर्ज कराए है। पूर्व सरपंच ने पुलिस से गुहार लगाई है कि मामले की गंभीरता से जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए। ज्ञात रहे कि एक सप्ताह पहले पुरानी रंजिश के चलते गांव फाटनगर की मौजूदा सरपंच के चाचा बिजेंद्र को गांव के ही एक युवक अजय ने गोली मारकर घायल कर दिया था। बिजेंद्र के भाई सतवीर ने गांव के पूर्व सरपंच अरविंद, भरतपाल, नंबरदार फतेह सिंह, रोहताश, चंद्रभान, गांव सेडोली निवासी विजय सिंह, तोड़ीमल, अजय, पूर्व मेंबर अमरचंद, देवदत्त, राधा चरण, नारायण के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करा दिया था। मामले में दर्ज झूठे नामों को लेकर पूर्व सरपंच अरविंद ने बताया कि मौजूदा सरपंच गीता के पिता सतवीर ने चुनावी रंजिश के चलते मामले में यह झूठे नाम लिखवाए है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने दो दिन पहले गोली चलने वाले अजय को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया और उसने भी पुलिस के आगे यही कहा की उसने अपनी रंजिश के चलते बिजेंद्र को गोली मारी और उसके साथ दूसरा कोई नहीं था। पूर्व सरपंच ने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली है जिसमें अकेला गोली मारने वाला अकेला नजर आ रहा है। पूर्व सरपंच ने बताया कि गांव में जिस समय यह वारदात हुई उस समय वह अपने कामों पर थे। पूर्व सरपंच ने पुलिस से गुहार लगाई है कि मामले की गहनता से जांच कर दोषियों को सजा मिलनी के चाहिए। बाइट,,, देवदत्त

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Bottom Post Ad

Hollywood Movies