बिजली की तारों में शार्ट सर्किट के कारण बैंक में लगी आग, लाखों का नुकसान
जुलाई 05, 2024
0
बिजली की तारों में शार्ट सर्किट के कारण बैंक में लगी आग, लाखों का नुकसान होडल, हसनपुर चौक के निकट स्थित सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक में शुक्रवार सुबह बिजली की तारों में शार्ट सर्किट होने के कारण आग लग गई। आसपास के लोगों ने जब बैंक में से धुआं निकलता देखा तो उन्होंने आग की सूचना बैंक के अधिकारियों व कर्मचारियों को दी। सूचना मिलते ही बैंक के प्रबंधक राकेश व अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। बैंक अधिकारियों ने दमकल विभाग को आग की सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। दमकल कर्मियों ने आसपास लोगों के सहायता से आग पर काबू पाया। जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक आग में लाखों रुपए का सामान व जरूरी कागजात जलकर राख हो गए थे। शुक्रवार सुबह सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक में बिजली की तारों में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई। बैंक के आसपास के लोगों ने जैसे ही बैंक में धुआं व आग की लपटें देखी वैसे ही उन्होंने बैंक के अधिकारियों, कर्मचारियों व पुलिस को बैंक में आग लगने की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस व बैंक के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। जब तक बैंक के अधिकारियों ने बैंक को खोला तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। आग की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई। दमकल विभाग के कर्मियों ने आसपास के लोगों की मदद से लगभग डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया गया। बैंक प्रबंधक राकेश ने बताया कि बैंक में बिजली की तारों में शार्ट सर्किट के कारण आग लगी थी। उन्होंने बताया कि आग में बैंक में लगा फर्नीचर, कुछ कागजात, एसी अन्य सामान जलकर खाक हो गया। उन्होंने बताया कि इस आग में लगभग 6 लाख रुपए का सामान आग की भेंट चढ़ गया। इसके अलावा आग में बैंक में रखी नगदी को कोई नुकसान नही हुआ है। बाइट,,, बैंक प्बंधक राकेश कुमार
Thanks You for visit www.hodalnews.com