हथीन यादव संस्कार समिति के प्रधान सुरेंद्र सिंह यादव की अध्यक्षता मे SRS सेक्टर 6, पलवल में आम बैठक
जुलाई 01, 2024
0
हथीन यादव संस्कार समिति के प्रधान सुरेंद्र सिंह यादव की अध्यक्षता मे एसआरएस सेक्टर 6, पलवल में आम बैठक का आयोजन हुआ बैठक में समिति के कार्यकारिणी के सभी सदस्यों के अतिरिक्त पलवल शहर और आसपास यादव बाहुल्य गांव के व्यक्तियों ने हिस्सा लिया बैठक में उपस्थित लोगों ने अपने सकारात्मक विचार रखते हुए नवीन कार्यकारिणी का आम सहमति से चयन किया आम सहमति से चुने गए यादव संस्कार समिति पलवल के पदों पर चयनित सम्माननीय व्यक्तियों का विवरण निम्न प्रकार है :- प्रधान. देवेन्द्र यादव ( यादव अकैडमी हथीन)उप प्रधान योगेंद्र (योगी) राव, ग्राम रीडका उप प्रधान मनवीर यादव, सीकरीमुख्य सचिव पृथ्वी सिंह यादव, पलवलसह सचिव राकेश यादव, पलवल मुख्य खजांची देवेंद्र यादव, पलवल सह खजानची दयानंद यादव, नियुक्त किया गया
Thanks You for visit www.hodalnews.com