कामधेनु आरोग्य संस्थान में वन महोत्सव एवं मासिक हवन का कार्यक्रम कल रविवार होगा
तावडू.03 अगस्त।
जितेंद्र कुमार.
कामधेनु आरोग्य संस्थान प्रबन्धन समिति ग्राम विस्सर-अकबरपुर, नौरंगपुर-हसनपुर-तावडू रोड, नजदीक आईटीसी ग्रांड भारत एनसीआर-हरियाणा में कल 4 अगस्त रविवार को प्रातः 09:30 बजे वन महोत्सव एवं मासिक हवन के सुअवसर पर आपको सादर आमंत्रित करती है।
आपको बता दे कि इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आईएएस नरहरि सिंह नगर निगम आयुक्त गुरुग्राम.आशीर्वचन आचार्य राजकृष्ण शास्त्री जी,प्रसिद्ध कथावाचक. श्रीधाम वृंदावन और गरिमामय उपस्थिति डॉ. विजय कुमार गोयल, मेंबर हरियाणा रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी तथा एचएफएस डॉ. प्रदीप गुलिया.
डिवीजन फॉरेस्ट ऑफीसर नूह और बतौर मुख्य वक्ता प्रो. (डॉ.) प्रीतम बाबू शर्मा जी, वाइस चांसलर अमेठी यूनिवर्सिटी मानेसर गुरुग्राम फाउंडर वाइस चांसलर टेक्नोलॉजिकल.दिल्ली यूनिवर्सिटी तथा डॉ. पवन कुमार गोयल जी. प्रोफेसर प्रोफेसर कम्युनिटी मेडिसिन शाहिद हसन खान मेवात गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज.नलहड़ नूंह शिरकत करेंगे।
अगली कड़ी मैं आपको बता दें कि इस कार्यक्रम में बतौर विशिष्ठ अतिथि डॉ. अमर नाव 'अमर' जी, मीडिया कार्यक्रम सलाहकार दूरदर्शन केन्द्र और पूर्व चेयरपर्सन मनिता गर्ग नगर पालिका तावड़ू के अलावा
कार्यक्रम में अन्य विशिष्ट अतिथि एवं हरियाणा राज्य और देश के अनेक महानुभाव उपस्थित रहेंगे ।
कामधेनु संस्थान के संस्थापक एवं पूर्व डीजी/आईएएस डॉक्टर एसपी गुप्ता के नेतृत्व में आयोजन किया जा रहा है।
संस्थान के मीडिया सचिव सुनील कुमार जांगड़ा ने बताया कि इस भव्य कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अन्य विशिष्ट अतिथि एवं हरियाणा राज्य और देश के अनेक महानुभाव शामिल रहेंगे।
कार्यक्रम की रूप रेखा के अनुसार मासिक हवन प्रातः 09:30 बजे, संबोधन आशीर्वचन 15.15 बजे और पौधारोपण 11.30 बजे और कामधेनू आयुर्वैदिक वेलनेस संस्थान का अवलोकन 11.45 और प्रसाद दोपहर 12.00 बजे के पश्चात कामधेनु मंदिर निर्माण समिति की बैठक 2:00 बजे आयोजित की जाएगी।
वार्तालाप में शामिल हों