Type Here to Get Search Results !

हरियाणा

विधायक जगदीश नायर ने कहा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान झूठ की राजनीति कर रहे है

होडल के विधायक जगदीश नायर ने कहा कि इतने बड़े पद पर होने के बावजूद भी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान झूठ की राजनीति कर रहे है। वह होडल की जनता को गुमराह करने में लगे हुए है। उन्होंने कहा कि वह वोकलाहट में यह और भूल गए है की कोन अपना है और कोन पराया। उक्त वाक्य नायर ने अपने पार्टी कार्यालय पर प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों से कहे। नायर ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने हाल ही में एक कार्यकर्ता सम्मेलन बुलाया था जिसमें उन्होंने अपने संबोधन में कहा था कि होडल विधानसभा के 45 सरपंचों में से 43 सरपंच कांग्रेस में शामिल हुए है, लेकिन 45 में से मात्र 8 सरपंच ही उनके साथ है जो कि पहले भी कांग्रेस के थे। नायर ने कहा कि जय समय उनका यह कार्यकर्ता सम्मेलन चल रहा था उस समय दर्जनों सरपंच उनके साथ कार्यक्रमों में मोजद थे और सम्मेलन में उनके नाम पुकारे जा रहे है। नायर ने कहा कि कांग्रेस सरकार हमेशा घोटालों में लिप्त रही है और जनता भी इनके मानसूवो को समझ चुकी है। प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने अब विधानसभा में एक नही नीति पटका पहनाने की लागू की हुई है। सरपंचों, जिला पार्षदों व नगर परिषद के सदस्यों को अन्य किसी कार्य से बुलाकर उन्हें पार्टी का पटका पहना देते है और उनका फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर देते है। नायर ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के इतने बड़े पद पर होने के बावजूद भी यह छोटी हरकतें उन्हे शोभा नही देती। #hodalnews #anshuseth #booklaunch #botswanadiamond #creativewriting #cullinandiamond #nasa #spaceexploration #theundying #आस्था

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Bottom Post Ad

Hollywood Movies