पीड़िता की इंसाफ की लड़ाई: पुलिस की लापरवाही
पिछले दस दिनों से पीड़िता इंसाफ के लिए थाने के काट रही चक्कर होडल, पिछले दस दिन से एक विधवा महिला इंसाफ के लिए होडल थाने के बार-बार चक्कर काट रही है। थाना पुलिस महिला को इंसाफ दिलाना तो दूर उसकी शिकायत पर मामला तक दर्ज नहीं किया है। महिला ने इस मामले की शिकायत जिला पुलिस कप्तान को दी है। महिला का आरोप है कि पुलिस दोषियों को सजा देने के बजाए उसपर दबाब बनाकर आरोपियों को बचाने में लगी है। पुलिस की इस कार्यशैली के कारण महिला के परिजनों में रोष व्याप्त है। गांव गोडोता निवासी महिला बबिता ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसके पति की मौत को चार साल बीत चुके है। वह अकेली अपनी तीन बच्चियों के साथ रहती है। उसने शिकायत में बताया कि पड़ोस में रहने वाले मानसिंह ने मेरी कुछ वीडियो व फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी थी और मुझे ब्लैकमेल करता था। जब मैंने ग्रामीणों को यह बात बताई तो उसने भरी पंचायत में माफी मांगी और दोबारा ऐसा नहीं करने के लिए कहा, लेकिन दोबारा कुछ दिन पहले राहुल व मानसिंह उन वीडियो और फोटो को वायरल करने की धमकी देकर मुझे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। महिला ने बताया कि उसकी धमकी से डरकर 18 जुलाई 2024 को मैने उसके द्वारा बताए गए अकाउंट में दो लाख रुपए आरटीजीएस करा दिए। उसके बाद भी वह अपनी हरकत से बाज नहीं आया और दोबारा से एक लाख रुपए की मांग करने लगा। वीडियो और फोटो वायरल करने के डर मैंने 23 जुलाई को उसके द्वारा बताए गए अकाउंट में एक लाख रुपए डलवा दिए। महिला ने शिकायत में बताया कि 1 अगस्त 2024 को मान सिंह ने बबिता को कोसी बुलाया और कहा कि में तेरे फोटो और वीडियो वायरल कर दूंगा। पीड़िता जब फोटो और वीडियो लेने के लिए कोसी पहुंची तो मानसिंह उसे एक ओयो होटल में ले गया और उसे धमकी देकर उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाएं और उसे धमकी दी की अगर किसी को बताया तो वह उसे जान से मार देगा। महिला ने गांव में पहुंचकर अपने परिवार को आपबीती बताई। महिला ने बताया कि उसने 6 अगस्त को होडल थाना पुलिस को शिकायत दे दी थी, लेकिन पुलिस ने अभी तक ना तो कोई कार्यवाही की ओर ना ही दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। महिला ने बताया कि पुलिस मामले में जानबूझ कर कार्यवाही नही कर रही है। उसने बताया कि उसे इस मामले को दबाने के लिए जगह-जगह से दबाव बनाया जा रहा है। पीड़ित महिला व उसके परिजनों में पुलिस के प्रति रोष व्याप्त है बाइट पीडीत महिला #anshuseth #booklaunch #creativewriting
वार्तालाप में शामिल हों