कौन है भद्रा जिसके डर से बहनें भाई को नहीं बांधती राखी? रक्षाबंधन पर क्या रहेगी इसकी टाइमिंग
इस वीडियो में हम रक्षाबंधन के महत्वपूर्ण पहलू 'भद्रा' पर चर्चा करेंगे। जानिए भद्राकाल का महत्त्व और इसका रक्षाबंधन पर प्रभाव। हम बताएंगे कि भद्राकाल में राखी बांधने से क्या नतीजे हो सकते हैं और इस साल रक्षाबंधन पर भद्रा का सही समय क्या है। साथ ही, हम ऐतिहासिक किस्से जैसे सूर्पणखा द्वारा रावण को भद्रा में राखी बांधने का उल्लेख और उसके परिणामस्वरूप राम-रावण युद्ध, और द्रौपदी द्वारा गलती से भद्रा काल में राखी बांधने के बाद उसके जीवन में आए संकट की चर्चा भी करेंगे। वीडियो को लाइक और शेयर जरूर करें। #रक्षाबंधन #भद्राकाल #RakshaBandhan #Bhadrakal #IndianFestivals #HinduMythology
वार्तालाप में शामिल हों