बल्लबगढ़. 17 सितंबर।
जितेंद्र कुमार.
विश्वकर्मा दिवस पर बल्लबगढ़ उप मंडल के अंतर्गत मथुरा रोड जेसीबी के सामने संजय कॉलोनी स्थित देवलोक मंदिर
में देवलोक ट्रस्ट के संस्थापक डी.पी.संत जी के सानिध्य में मौजूद सेवकों व श्रद्धालुओं द्वारा आज विश्वकर्मा जी की पूजा विधि विधान से की गई और आज के पर्व को सभी ने धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया गया।
महाराज डी पी संत जी ने सभी का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि हमारे हिंदू धर्म में विश्वकर्मा जी को सृजन का देवता तुल्य की उपाधि दी गई है। विश्वकर्मा जी ही दुनिया के पहले शिल्पकार ,वास्तुकार और इंजीनियर थे। हिंदू धर्मशास्त्र के अनुसार, जहां एक तरफ ब्रह्मा जी ने इस संसार की रचना की, वहीं विश्वकर्मा जी ने इस संसार को सुंदर बनाने का काम किया. इसी श्रद्धा भाव से किसी कार्य के निर्माण और सृजन से जुड़े हुए लोग विश्वकर्मा जी की पूजा-अर्चना करते हैं।
इस अवसर पर आज देवलोक मंदिर पर सुंदरकाण्ड का पाठ किया और उसके बाद विश्वकर्मा जी को आरती की गई।
देवलोक मंदिर के महिला मंडली द्वारा भजन किए गए। उसके पश्चात मन्दिर में सेवकों द्वारा प्रसाद श्रद्धा पूर्वक वितरण किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से मंदिर में बहन जी सुकनवती और सेवक दलवीर अत्री. नवीन कुमार.कंवर सेन.जीतन अत्री.नूतेश अत्री के अलावा अन्य भारी संख्या में श्रद्धालुगण शामिल थे।
Thanks You for visit www.hodalnews.com