Hodal News, होडल न्यूज़ Latest News in Hodal (Local Videos) | Hodal की ताज़ा ख़बरें
⏳ ताज़ा खबरें लोड हो रही हैं...

कामधेनु आरोग्य संस्थान में कल रविवार को मासिक हवन एवं अवलोकन कार्यक्रम


तावडू.05 अक्टूबर।
जितेंद्र कुमार.

कामधेनु आरोग्य संस्थान प्रबंधन समिति द्वारा उप मंडल तावडू के अंतर्गत गांव अकबरपुर बिस्सर स्थित कामधेनु आरोग्य संस्थान के संस्थापक एवं पूर्व आई ए एस डॉक्टर एसपी गुप्ता के मार्गदर्शन में मासिक हवन एवं अवलोकन कार्यक्रम कल रविवार को आयोजित किया जा रहा है।
कामधेनु आरोग्य संस्थान के मीडिया सचिव सुनील कुमार जांगड़ा ने बताया कि इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डॉ.राजीव मणि विधि सचिव, विधि एवं न्याय मंत्रालय, भारत सरकार व अतिविशिष्ट अतिथि आईआरएस अनिल कुमार गुप्ता, प्रिंसिपल डायरेक्टर जनरल.डायरेक्टरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस व आशीर्वचन मनीषी वक्ता पंडित श्री श्याम स्वरूप जी मनावत, मानस मर्मज्ञ उज्जैन व घनश्याम गुप्ता जावेरी, राष्ट्रीय अध्यक्ष खाटू श्याम दिल्ली धाम और विशिष्ट अतिथि अमित मित्तल, एमडी. स्टूडियो फार्म्स प्राइवेट लिमिटेड व मदन जिंदल, डायरेक्टर. जिंदल पॉलब्यूब्स प्राइवेट लिमिटेड तथा अन्य विशिष्ट अतिथि एवं हरियाणा राज्य और देश के अनेकों महानुभाव उपस्थित रहेंगे।

आपको बता दें कि कार्यक्रम की रूप रेखानुसार मासिक हवन प्रातः 09:30 बजे, संबोधन आशीर्वचन 10.30 बजे और कामधेनु आरोग्य वैलनेस संस्थान का अवलोकन 11.45 और प्रसाद दोपहर 12.00 बजे के पश्चात कामधेनु मंदिर निर्माण समिति की बैठक दोपहर 02.00 बजे आयोजित की जाएगी।