बल्लबगढ़ 30 सितंबर।
जितेंद्र कुमार.
बल्लबगढ़ मोहन रोड गुप्ता होटल स्थित स्वस्तिक गैस एजेंसी के निदेशक ऋतिक चौधरी द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर स्वस्तिक गैस एजेंसी के निदेशक ऋतिक चौधरी ने बताया कि एजेंसी (फर्म) 2004 में स्थापित हुई उस दौरान से आज 20 वर्ष पूरे होने के शुभ अवसर पर भंडारे आयोजन तथा प्रतिवर्ष की भांति किया है और विधिपूर्वक हवन पूजन के पश्चात् कन्याओं को प्रसाद ग्रहण करवाया।
उन्होंने कहा कि भगवान शिव कृपा से हमारी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती चली आ रही हैं। इसी उद्देश्य से यह भंडारा निरंतर 2004 से होता चला आ रहा है और आगे ईश्वर से प्रार्थना करते की नियमित वर्ष की भांति जारी रहे।
अगली कड़ी में निदेशक ऋतिक चौधरी ने कहा कि शिव ही कलयुग में ऐसे देवता हैं, जो भक्तों के सभी कष्टों को दूर करते हैं। शिव व सदगुरू में कोई अंतर नहीं हैं। सदगुरू ही शिव हैं, जिसमें समाज का कल्याण करने की क्षमता है। ऐसे में इस तरह के धार्मिक कार्यक्रम से मानव में सद्भाव पैदा होता है और सबसे बड़ी विशेषता यही है कि सब उन्हीं की देन है अपना कुछ नहीं है जो श्रद्धापूर्वक प्रसाद ग्रहण कराने में आनंद आता है मां और आत्मा तृप्त हो जाती हैं ईश्वर यानि उन्हीं का दिया हुआ प्रसाद आमजन को प्रेम पूर्वक ग्रहण करवाया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से स्वस्तिक गैस एजेंसी के प्रबंधक मुकेश मल्होत्रा व दीपा ढींगरा के अलावा भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे।
Thanks You for visit www.hodalnews.com