Hodal News, होडल न्यूज़ Latest News in Hodal (Local Videos) | Hodal की ताज़ा ख़बरें
⏳ ताज़ा खबरें लोड हो रही हैं...

निर्दलीय प्रत्याशी एडवोकेट वंदना सिंह ने चुनावी रैली निकाली


बल्लबगढ़.02 अक्टूबर।
जितेंद्र कुमार.

बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी एडवोकेट वंदना सिंह ने जनसंपर्क अभियान के तहत रूम कूलर चित्र के साथ आज बुधवार चुनावी रैली निकाली।
इस अवसर पर प्रत्याशी एडवोकेट वंदना सिंह ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि एक बार अपनी बेटी को सेवा का मौका अवश्य दें लोगों की जनहित की समस्याओं को देखते हुए प्राथमिकता के आधार पर निराकरण किया जाएगा।
अगली कड़ी में उन्होंने कहा कि यह राजनीतिक रूप से एक बहुत ही महत्वपूर्ण चुनाव है। दरअसल चुनाव लड़ना प्रचार का सबसे बेहतरीन माध्यम है इसलिए रैली के माध्यम से जन-जन को यही अपील करना चाहती हूं कि क्षेत्र के विकास के लिए एकजुट होकर रूम कूलर पर मोहर लगाकर अपनी बेटी को विजयी बनाएं।
इस अवसर पर मुख्य रूप से ललित.रेनू.संजय.नरेंद्र.कंचन. शिव कुमार के अलावा अन्य लोग भी शामिल थे।