Type Here to Get Search Results !

हरियाणा

HMPV Virus: HMPV वायरस से ऐसे करें अपना बचाव, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी

 HMPV Virus in India: चीन का HMPV वायरस अब भारत में दस्तक दे चुका है. अब तक भारत में HMPV वायरस के 9 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें ज्यादातर छोटे बच्चे संक्रमित हैं. ऐसे में देश का स्वास्थ्य मंत्रालय भी इसको लेकर सतर्क हो चुका है. वहीं, हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से भी सभी जिलों में इस वायरस को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है. 


HMPV Virus Health Advisory: अंबाला के सिविल सर्जन डॉ. राकेश सहल ने बताया कि HMPV वायरस को लेकर जो एडवाइजरी जारी की गई है, उसमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा सबसे पहले यह कहा गया है कि इस वायरस को लेकर घबराने या पैनिक करने की कोई जरूरत नहीं है.

HMPV Virus: हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई एडवाइजरी में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि यह वायरस सामान्य एन्फ्लूएंजा वायरस की तरह ही है, जिसमें सामान्य सर्दी-जुकाम जैसे लक्षण देखने को मिलते हैं. लोगों को घबराने की बजाय सतर्कता बरतने और जरूरी सावधानियां अपनाने की सलाह दी गई है.

HMPV Virus Preventive Measure: एडवाइजरी में सुझाए गए सावधानी के उपायों के तहत बार-बार साबुन और पानी से हाथ धोने, आंख, नाक और मुंह को छूने से बचने, और खांसते या छींकते समय मुंह और नाक को ढकने की अपील की गई है. साथ ही, संक्रमित लोगों से दूरी बनाए रखने और सतहों को साफ रखने का सुझाव दिया गया है. 

HMPV Virus Symptoms: स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों के अस्पतालों को यह निर्देश दिए हैं कि वे बुखार और सर्दी-जुकाम के मरीजों के लिए अलग से व्यवस्था सुनिश्चित करें. ऑक्सीजन सिलेंडर, कंसंट्रेटर, और प्रशिक्षित स्टाफ के साथ-साथ PPE किट, N-95 मास्क, और जरूरी दवाओं की उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश भी दिए गए हैं. अगर किसी को सर्दी-जुकाम के लक्षण दिखें, तो उसे घर पर ही रहकर आराम करने और मास्क पहनने की सलाह दी गई है. वहीं, गंभीर लक्षणों की स्थिति में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करने की हिदायत दी गई है. 

HMPV Virus Treatment: डॉ. राकेश सहल ने कहा कि HMPV वायरस आमतौर पर बिना इलाज के 2-5 दिनों में ठीक हो जाता है. हाइड्रेशन बनाए रखना और सामान्य बुखार और जुकाम की दवाओं का उपयोग इस संक्रमण से निपटने में सहायक हो सकता है. वहीं उन्होंने बताया कि अंबाला में अस्पतालों में सभी पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं.



Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Bottom Post Ad

Hollywood Movies