मेरठ के मेडिकल थाना क्षेत्र के लखमी बिहार में एक हिरण घुस आया। ये हिरण स्थानीय निवासी अनिल शर्मा के मकान में अंदर आ गया। रविवार सुबह अचानक कहीं से हिरण अनिल शर्मा के मकान में बने गार्डन में घुस आया। घरवालों ने जब गार्डन में पत्तों की आवाज सुनी तो बाहर आकर देखा। देखा तो बाहर एक हिरण यहां से वहां घूम रहा था। हिरण को देखकर परिवार ने पहले उसका वीडियो बनाया। इसके बाद हिरण घबराकर यहां वहां भागने लगा। तो हिरण की सुरक्षा और कुत्तों से उसे बचाने के लिए परिवार ने फौरन वन विभाग की टीम को सूचना दी। सड़क से गार्डन में घुसा हिरण सूचना पर वनविभाग की टीम मौके पर पहुंची। तब तक हिरण गार्डन में यहां से वहां भागता रहा। लेकिन जैसे ही वनविभाग की टीम पहुंची तो हिरण कुलांचे भरते हुए वहां से भाग गया। इसके बाद टीम ने काफी टाइम तक हिरण को रेस्क्यू करने का प्रयास किया लेकिन हिरण को पकड़ नहीं सकी है। हिरण फिर वहीं कीर्ति पैलेस और लखमी बिहार के इलाके में ही भाग गया। 5 दिन पहले यहीं घूम रहा था बारहसिंघा बता दें कि अभी 5 दिन पहले भी लोगों ने सेंट्रल मार्केट से लखमी बिहार की तरफ एक बारहसिंघा देखा था। अलसुबह यह बारहसिंघा सड़कों पर घूमता मिला था। बाइक पर जा रहे एक दूध विक्रेता ने सबसे पहले बारहसिंघा को देखा। उसके पीछे कुत्ते लगे थे। कुत्ते उसे दौड़ा रहे थे। जिसके कारण बारहसिंघा काफी घबराया हुआ था। अब तक रेस्क्यू नहीं कर सकी टीम दूधवाले ने जब बारहसिंघा को सड़क पर दौड़ते देखा तो उसका वीडियो भी बनाया। इसके बाद वनविभाग की टीम को सूचना दी। लेकिन, वनविभाग की टीम उस दिन बारहसिंघा को रेस्क्यू नहीं कर पाई। माना जा रहा है कि आज रविवार को जो हिरण अनिल शर्मा के घर में घुसा है वो वही बारहसिंघा है जिसे लोगों ने हिरण समझा है। जिसे अब तक वनविभाग की टीम पकड़ नहीं सकी है।
from उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर मेरठ के मेडिकल थाना क्षेत्र के लखमी बिहार में एक हिरण घुस आया। ये हिरण स्थानीय निवासी अनिल शर्मा के मकान में अंदर आ गया। रविवार सुबह अचानक कहीं से हिरण अनिल शर्मा के मकान में बने गार्डन में घुस आया। घरवालों ने जब गार्डन में पत्तों की आवाज सुनी तो बाहर आकर देखा। देखा तो बाहर एक हिरण यहां से वहां घूम रहा था। हिरण को देखकर परिवार ने पहले उसका वीडियो बनाया। इसके बाद हिरण घबराकर यहां वहां भागने लगा। तो हिरण की सुरक्षा और कुत्तों से उसे बचाने के लिए परिवार ने फौरन वन विभाग की टीम को सूचना दी। सड़क से गार्डन में घुसा हिरण सूचना पर वनविभाग की टीम मौके पर पहुंची। तब तक हिरण गार्डन में यहां से वहां भागता रहा। लेकिन जैसे ही वनविभाग की टीम पहुंची तो हिरण कुलांचे भरते हुए वहां से भाग गया। इसके बाद टीम ने काफी टाइम तक हिरण को रेस्क्यू करने का प्रयास किया लेकिन हिरण को पकड़ नहीं सकी है। हिरण फिर वहीं कीर्ति पैलेस और लखमी बिहार के इलाके में ही भाग गया। 5 दिन पहले यहीं घूम रहा था बारहसिंघा बता दें कि अभी 5 दिन पहले भी लोगों ने सेंट्रल मार्केट से लखमी बिहार की तरफ एक बारहसिंघा देखा था। अलसुबह यह बारहसिंघा सड़कों पर घूमता मिला था। बाइक पर जा रहे एक दूध विक्रेता ने सबसे पहले बारहसिंघा को देखा। उसके पीछे कुत्ते लगे थे। कुत्ते उसे दौड़ा रहे थे। जिसके कारण बारहसिंघा काफी घबराया हुआ था। अब तक रेस्क्यू नहीं कर सकी टीम दूधवाले ने जब बारहसिंघा को सड़क पर दौड़ते देखा तो उसका वीडियो भी बनाया। इसके बाद वनविभाग की टीम को सूचना दी। लेकिन, वनविभाग की टीम उस दिन बारहसिंघा को रेस्क्यू नहीं कर पाई। माना जा रहा है कि आज रविवार को जो हिरण अनिल शर्मा के घर में घुसा है वो वही बारहसिंघा है जिसे लोगों ने हिरण समझा है। जिसे अब तक वनविभाग की टीम पकड़ नहीं सकी है।
मेरठ में घर में घुसे हिरण, VIDEO:5 दिन पहले जहां बारहसिंघा दिखा वहीं दोबारा घूमता दिखा; रेस्क्यू नहीं कर सकी टीम
फ़रवरी 17, 2025
0
Thanks You for visit www.hodalnews.com