Type Here to Get Search Results !

हरियाणा

अंबाला में अवैध हथियार रखने वाले को किया काबू:पूर्व में आरोपी पर दर्ज हैं 11 मुकदमे; साहा अनाज मंडी से किया गिरफ्तार

हरियाणा के अंबाला में पुलिस ने एक अवैध हथियार रखने वाले को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है। इसके बाद देर शाम आरोपी को अदालत में भी पेश कर दिया गया है। जहां से उसको न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। आरोपी पर इससे पूर्व भी विभिन्न थानों में कई मुकदमे पंजीकृत हैं। पुलिस ने आरोपी को साहा स्थित अनाज मंडी से गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अंबाला सुरेन्द्र सिंह भोरिया ने बताया कि अंबाला पुलिस अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। यह कार्रवाई इसी अभियान के अंतर्गत की गई है। गाँव बीहटा थाना साहा निवासी अभिषेक उर्फ कटप्पा को कमानीदार चाकू रखने के मामले में आरोपी को अवैध कमानीदार चाकू सहित गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद उसे देर शाम न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। 11 मुकदमे पहले से हैं दर्ज पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभिषेक उर्फ कट्टपा के विरुद्ध पहले से ही कई अभियोग पंजीकृत हैं। लगभग उसपर अब तक विभिन्न इलाकों में 11 मामले दर्ज हैं। जिनमें हत्या, चोरी, लड़ाई-झगड़ा व अवैध हथियार रखने आदि शामिल हैं। गश्त के दौरान मिली थी सूचना साहा पुलिस को गश्त के दौरान सूचना मिली थी कि आरोपी अनाज मण्डी गेट साहा के पास अवैध हथियार कमानीदार चाकू सहित खड़ा है जो किसी भी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता है। सूचना पर पुलिस दल ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए अनाज मण्डी गेट के पास से संदिग्ध व्यक्ति को काबू कर लिया। उसके बाद उसकी तलाशी ली गई। जिसमें उससे अवैध कमानीदार चाकू बरामद किया। आरोपी की पहचान अभिषेक उर्फ कटप्पा निवासी गाँव बीहटा के रूप में हुई। वहीं, पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। ढाई साल बाद चोरी के आरोपी को दबोचा अंबाला के थाना महेशनगर में दर्ज चोरी के मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी मनीष कुमार निवासी डेहा कालोनी अंबाला छावनी को गिरफ्तार कर लिया। दरअसल, बैंक कालोनी निवासी यशपाल ने थाना महेशनगर 26 अगस्त 2023 को शिकायत दर्ज करवाई थी कि 24 अगस्त 2023 को अज्ञात आरोपी उसके घर मे घुस कर नकद राशि तथा जेवरात चोरी किये है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी। जिसके बाद अब चोरी करने वाला एक आरोपी दबोचा गया है। उससे अन्य साथियों की भी जानकारी ली जा रही है। वहीं, चोरी किए हुए सामान की बरामदगी के लिए पुलिस पूछताछ कर रही है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर हरियाणा के अंबाला में पुलिस ने एक अवैध हथियार रखने वाले को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है। इसके बाद देर शाम आरोपी को अदालत में भी पेश कर दिया गया है। जहां से उसको न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। आरोपी पर इससे पूर्व भी विभिन्न थानों में कई मुकदमे पंजीकृत हैं। पुलिस ने आरोपी को साहा स्थित अनाज मंडी से गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अंबाला सुरेन्द्र सिंह भोरिया ने बताया कि अंबाला पुलिस अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। यह कार्रवाई इसी अभियान के अंतर्गत की गई है। गाँव बीहटा थाना साहा निवासी अभिषेक उर्फ कटप्पा को कमानीदार चाकू रखने के मामले में आरोपी को अवैध कमानीदार चाकू सहित गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद उसे देर शाम न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। 11 मुकदमे पहले से हैं दर्ज पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभिषेक उर्फ कट्टपा के विरुद्ध पहले से ही कई अभियोग पंजीकृत हैं। लगभग उसपर अब तक विभिन्न इलाकों में 11 मामले दर्ज हैं। जिनमें हत्या, चोरी, लड़ाई-झगड़ा व अवैध हथियार रखने आदि शामिल हैं। गश्त के दौरान मिली थी सूचना साहा पुलिस को गश्त के दौरान सूचना मिली थी कि आरोपी अनाज मण्डी गेट साहा के पास अवैध हथियार कमानीदार चाकू सहित खड़ा है जो किसी भी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता है। सूचना पर पुलिस दल ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए अनाज मण्डी गेट के पास से संदिग्ध व्यक्ति को काबू कर लिया। उसके बाद उसकी तलाशी ली गई। जिसमें उससे अवैध कमानीदार चाकू बरामद किया। आरोपी की पहचान अभिषेक उर्फ कटप्पा निवासी गाँव बीहटा के रूप में हुई। वहीं, पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। ढाई साल बाद चोरी के आरोपी को दबोचा अंबाला के थाना महेशनगर में दर्ज चोरी के मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी मनीष कुमार निवासी डेहा कालोनी अंबाला छावनी को गिरफ्तार कर लिया। दरअसल, बैंक कालोनी निवासी यशपाल ने थाना महेशनगर 26 अगस्त 2023 को शिकायत दर्ज करवाई थी कि 24 अगस्त 2023 को अज्ञात आरोपी उसके घर मे घुस कर नकद राशि तथा जेवरात चोरी किये है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी। जिसके बाद अब चोरी करने वाला एक आरोपी दबोचा गया है। उससे अन्य साथियों की भी जानकारी ली जा रही है। वहीं, चोरी किए हुए सामान की बरामदगी के लिए पुलिस पूछताछ कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Bottom Post Ad

Hollywood Movies