Hodal News, होडल न्यूज़ Latest News in Hodal (Local Videos) | Hodal की ताज़ा ख़बरें
⏳ ताज़ा खबरें लोड हो रही हैं...

भाई ने धोखाधड़ी करके बेच दिया 1.10 करोड़ में मकान:बड़े भाई ने कोर्ट के आदेश पर नौचंदी थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट, पुलिस मामले की जांच में जुटी

नौचंदी थाना क्षेत्र के सम्राट पैलेस में छोटे भाई ने 1.10 करोड़ रुपये में मकान बेच दिया। इस मामले में बड़े भाई ने कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। सम्राट पैलेस निवासी राजीव मित्तल ने कोर्ट में दिए प्रार्थना पत्र में बताया था कि उनके पिता जगत प्रकाश मित्तल ने 1990 में मकान खरीदा था। 1993 में छोटे भाई दीपक मित्तल के नाम पावर ऑफ अटॉर्नी कर दी थी। आरोप है कि बाद में दीपक मित्तल और उसकी पत्नी निशा मित्तल के अपमानजनक व्यवहार के कारण 2008 में पावर ऑफ अटॉनी और वसीयत निरस्त करा दी थी। इसके बाद कोई वसीयत नहीं बनी। 27 सितंबर 2009 को पिता की मृत्यु हो गई। मकान उनके नाम ही था। अप्रैल 2011 में मां माधुरी मित्तल का निधन हो गया। इसके बाद इस मकान के वारिस वह और छोटा भाई दीपक मित्तल और बहन आभा गर्ग रह गए। आरोप है दीपक मित्तल ने उनकी बिना मर्जी के धोखाधड़ी से यह मकान लवली बंसल को 1.10 करोड़ में बेच दिया। सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर नौचंदी थाने में दीपक मित्तल, लवली बंसल, प्रतीक मित्तल, अनिल बंसल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है।

from उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर नौचंदी थाना क्षेत्र के सम्राट पैलेस में छोटे भाई ने 1.10 करोड़ रुपये में मकान बेच दिया। इस मामले में बड़े भाई ने कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। सम्राट पैलेस निवासी राजीव मित्तल ने कोर्ट में दिए प्रार्थना पत्र में बताया था कि उनके पिता जगत प्रकाश मित्तल ने 1990 में मकान खरीदा था। 1993 में छोटे भाई दीपक मित्तल के नाम पावर ऑफ अटॉर्नी कर दी थी। आरोप है कि बाद में दीपक मित्तल और उसकी पत्नी निशा मित्तल के अपमानजनक व्यवहार के कारण 2008 में पावर ऑफ अटॉनी और वसीयत निरस्त करा दी थी। इसके बाद कोई वसीयत नहीं बनी। 27 सितंबर 2009 को पिता की मृत्यु हो गई। मकान उनके नाम ही था। अप्रैल 2011 में मां माधुरी मित्तल का निधन हो गया। इसके बाद इस मकान के वारिस वह और छोटा भाई दीपक मित्तल और बहन आभा गर्ग रह गए। आरोप है दीपक मित्तल ने उनकी बिना मर्जी के धोखाधड़ी से यह मकान लवली बंसल को 1.10 करोड़ में बेच दिया। सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर नौचंदी थाने में दीपक मित्तल, लवली बंसल, प्रतीक मित्तल, अनिल बंसल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है।