Type Here to Get Search Results !

हरियाणा

पर्यटकों के लिए वीकेंड पर चलेगी हेरिटेज टूर डबल डेकर:महिलाओं को किराए में मिलेगी 50 प्रतिशत छूट; मंडलायुक्त ली समीक्षा बैठक

लखनऊ में अब पर्यटकों की सहूलियत के लिए वीकेंड पर हेरिटेज टूर डबल डेकर बस सेवा शुरू की जाए, जिसमें लखनऊ दर्शन और शाम-ए-अवध के नाम से दो सफर होंगे। इसमें महिलाओं को किराए में 50 प्रतिशत छूट दी जाएगी। ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोग इस सुविधा का लाभ उठा सकें। ये निर्देश मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने हेरिटेज परियोजनाओं की समीक्षा बैठक में LDA के अफसरों को दिए। बटलर झील में 750 मीटर की लाइन से आएगा पानी बैठक में उन परियोजनाओं पर विशेष ध्यान दिया गया जिनकी प्रगति धीमी है। इस दौरान उन्होंने बटलर पैलेस और बटलर झील के सौंदर्यीकरण की समीक्षा की गई। LDA वीसी प्रथमेश कुमार ने बताया कि बटलर पैलेस का काम 85 प्रतिशत पूरा हो चुका है और 30 अप्रैल तक ऊपरी मंजिल के काम भी पूरे हो जाएंगे। बटलर झील का काम 95 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है, कुछ हार्टिकल्चर कार्य बाकी हैं। बटलर झील में डालीबाग एसटीपी से ट्रीटेड पानी लाने के लिए 750 मीटर लंबी कनेक्टर लाइन बिछाई जाएगी। मंडलायुक्त ने इसे एक सप्ताह के अंदर टेंडर स्वीकृत कर काम प्रारंभ करने के निर्देश दिए। विभागों को समन्वय स्थापित करने कें दिए निर्देश हजरत गंज और नाजा मार्केट के फसाड और सौंदर्यीकरण को लेकर मंडलायुक्त ने कहा कि संबंधित विभाग समन्वय स्थापित करके जल्द काम खत्म करे। उन्होंने कहा कि स्थानीय व्यापारियों की समस्याओं का समाधान करते हुए सीवर और पानी का कनेक्शन कराया जाए।

from उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर लखनऊ में अब पर्यटकों की सहूलियत के लिए वीकेंड पर हेरिटेज टूर डबल डेकर बस सेवा शुरू की जाए, जिसमें लखनऊ दर्शन और शाम-ए-अवध के नाम से दो सफर होंगे। इसमें महिलाओं को किराए में 50 प्रतिशत छूट दी जाएगी। ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोग इस सुविधा का लाभ उठा सकें। ये निर्देश मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने हेरिटेज परियोजनाओं की समीक्षा बैठक में LDA के अफसरों को दिए। बटलर झील में 750 मीटर की लाइन से आएगा पानी बैठक में उन परियोजनाओं पर विशेष ध्यान दिया गया जिनकी प्रगति धीमी है। इस दौरान उन्होंने बटलर पैलेस और बटलर झील के सौंदर्यीकरण की समीक्षा की गई। LDA वीसी प्रथमेश कुमार ने बताया कि बटलर पैलेस का काम 85 प्रतिशत पूरा हो चुका है और 30 अप्रैल तक ऊपरी मंजिल के काम भी पूरे हो जाएंगे। बटलर झील का काम 95 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है, कुछ हार्टिकल्चर कार्य बाकी हैं। बटलर झील में डालीबाग एसटीपी से ट्रीटेड पानी लाने के लिए 750 मीटर लंबी कनेक्टर लाइन बिछाई जाएगी। मंडलायुक्त ने इसे एक सप्ताह के अंदर टेंडर स्वीकृत कर काम प्रारंभ करने के निर्देश दिए। विभागों को समन्वय स्थापित करने कें दिए निर्देश हजरत गंज और नाजा मार्केट के फसाड और सौंदर्यीकरण को लेकर मंडलायुक्त ने कहा कि संबंधित विभाग समन्वय स्थापित करके जल्द काम खत्म करे। उन्होंने कहा कि स्थानीय व्यापारियों की समस्याओं का समाधान करते हुए सीवर और पानी का कनेक्शन कराया जाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Bottom Post Ad

Hollywood Movies