Type Here to Get Search Results !

हरियाणा

मीटिंग में रेलवे अधिकारी के न पहुंचने पर भड़के विज:खुद की जगह DCM को भेजा, मंत्री ने कहा- उन्हें आने में शर्म आती है क्या

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने शनिवार को विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली। इसमें अंबाला रेलवे मंडल के डिविजनल रेलवे मैनेजर (DRM) विनोद भाटिया के न पहुंचने पर भड़क गए। DRM स्थान पर पहुंचे डिविजनल कमर्शियल मैनेजर (DCM) को खूब खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने कहा कि क्या डीआरएम को बैठक में आने में शर्म आती है? अगर कोई इश्यू है तो कैसे डिस्कस करें, क्या आप इस पर जवाब दे सकते हैं। दरअसल, अंबाला छावनी अनिल विज का विधानसभा क्षेत्र है। क्षेत्र में विकास कार्यों की धीमी गति को लेकर मंत्री नाराज थे और शनिवार को 17 विभागों के अधिकारियों की बैठक बुलाई थी। बैठक दोपहर 12 बजे अंबाला छावनी के PWD रेस्ट हाउस में बुलाई गई थी। सभी अधिकारियों को होमवर्क करके आने को कहा गया था।। इस दौरान डीआरएम के बैठक में न आने पर अनिल विज नाराज हो गए। डीआरएम की जगह सीनियर डीसीएम बैठक में पहुंच गए थे। अब सवाल-जवाब में जानिए विज ने क्या कहा... बैठक में सभी अधिकारी अपना परिचय दे रहे थे तभी... DCM (बैठक में खड़े होकर बोलते हुए) - सर में सीनियर DCM विज- अच्छा जी अच्छा DCM- DRM सर ने मुझे भेजा है विज (बीच में टोकते हुए)- DRM साहब नहीं आए हैं मीटिंग में DCM - सर DRM सर ने मुझे भेजा है उनके बिहाफ पर विज - डीआरएम साहब को शर्म आती है क्या मीटिंग में आने में, जब हमने कोई मीटिंग बुलाई है, कुछ इश्यू हमको उनसे डिस्कस करने हैं तो उनको आना चाहिए था ना। कन्वे माय फीलिंग्स टू हिम। DCM - जी सर विज - साल में एक मीटिंग होती है, उसमें भी वे समय नहीं निकाल पाते। यह सही नहीं है। आप उनकी जगह जवाब दे सकते हैं क्या, कुछ ऐसे मुद्दे होते हैं जिन पर हमको डीआरएम से ही बात करनी थी । कहिएगा उनसे। DCM - जी सर DRM बोले- लेटर में मुझे बुलाने के लिए नहीं था जिक्र DRM विनोद भाटिया ने बताया कि उनको मीटिंग का लेटर कल शाम को मिल गया था। इसमें अपने विभाग के प्रतिनिधि को मीटिंग में भेजने के लिए कहा गया था। यदि मुझे बुलाया गया होता तो मैं जरूर मीटिंग में पहुंचता। कंस्ट्रक्शन के विषय पर होनी थी चर्चा विनोद भाटिया ने बताया कि मीटिंग में विभाग के कंस्ट्रक्शन के कार्यों पर चर्चा होनी थी। जिस कारण संबंधित अधिकारी को ही भेजा गया। जिससे वह उनको बेहतर तरीके से कार्यों को समझा सकें। वह लेटर, जिसमें DRM को बुलाने का जिक्र... DC ने सभी को बैठक की जानकारी दी थी अंबाला DC ने विभागों के अधिकारियों को बैठक की जानकारी लिखित में दी थी। अंबाला छावनी नगर परिषद के कई काम अधर में लटके हुए हैं, जिससे जनता को परेशानी हो रही है। इन कामों में सबसे अहम अंबाला छावनी की कबाड़ी बाजार की पुलिया है। इसका काम अभी तक पूरा नहीं हुआ है। इससे बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन की तरफ संपर्क टूट गया है। ऐसे में दूसरे रास्तों से आवाजाही करनी पड़ रही है, जिससे दिनभर जाम की स्थिति भी बनी रहती है। इसी तरह दूसरा काम बारह क्रॉस रोड का है। ये काम चल तो रहे हैं, लेकिन इनकी गति धीमी है। विज पहले भी लगा चुके हैं कई अधिकारियों में फटकार 10 जनवरी 2025 को अनिल विज कैथल के RKSD कॉलेज में ग्रीवेंस मीटिंग में पहुंचे। यहां उन्होंने DC को जमकर फटकार लगाई थी। दरअसल, एक शिकायत को विज ने लंबित रखने के निर्देश दिए थे, लेकिन डीसी ने उसे ड्रॉप कर दिया था। 23 दिसंबर 2024 को अनिल विज ने अंबाला में जन शिकायत सत्र के दौरान एसएचओ सतीश कुमार को शिकायतकर्ता की एफआईआर दर्ज न करने के कारण खूब खरी-खोटी सुनाई थी। इसके बाद सस्पेंड कर दिया था। 21 अक्टूबर 2024 को अनिल विज अंबाला छावनी बस अड्डे पहुंचे थे। यहां बस स्टैंड में दुकानों के बाहर रखा सामान देखकर भड़क गए थे। उन्होंने पहले दुकानदारों को लताड़ लगाई। इसके बाद अव्यवस्था पाए जाने पर अड्‌डा इंचार्ज को जमकर फटकारा था। अड्डा इंचार्ज अजीत सिंह को सस्पेंड करने के निर्देश दिए थे। 7 अगस्त 2024 को अनिल विज ने कैंट नगर परिषद पहुंच कर विकास कार्यों के बजट का जायजा लिया था। इस दौरान सही से बजट न मिलने पर अधिकारियों को फटकार लगाई थी। ---------------- विज से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें... अनिल विज का 'मैं झुकेगा नहीं' वाला पुष्पा स्टाइल, बोले- मेरी आत्मा की आवाज दबा नहीं सकते हरियाणा के ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री अनिल विज ने अंबाला DC पार्थ गुप्ता के तबादले के बाद पुष्पा मूवी का 'मैं झुकेगा नहीं' वाला स्टाइल दिखाया है। विज ने जब पुष्पा का सिग्नेचर स्टाइल किया तो कहा- ''मैं कुछ नहीं बोलता, मेरी क्या हैसियत है। मैं जो बोलता हूं, आत्मा से बोलता हूं और आत्मा की आवाज को दबाया नहीं जा सकता''। पूरी खबर पढ़ें... अनिल विज बोले- शोकॉज नोटिस लीक किया, 2 लोगों के बीच सीक्रेट कम्युनिकेशन था हरियाणा के परिवहन एवं बिजली मंत्री अनिल विज ने पार्टी अध्यक्ष मोहन बड़ौली के भेजे शोकॉज नोटिस का जवाब दे दिया है। यह जवाब 8 पन्नों का है। विज ने इसके बारे में बताने से इनकार करते हुए कहा कि मैंने उस चिट्‌ठी को भेजने के बाद फाड़कर टुकड़े जेब में रखे हैं। जिसे जला दूंगा। पूरी खबर पढ़ें...

from हरियाणा | दैनिक भास्कर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने शनिवार को विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली। इसमें अंबाला रेलवे मंडल के डिविजनल रेलवे मैनेजर (DRM) विनोद भाटिया के न पहुंचने पर भड़क गए। DRM स्थान पर पहुंचे डिविजनल कमर्शियल मैनेजर (DCM) को खूब खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने कहा कि क्या डीआरएम को बैठक में आने में शर्म आती है? अगर कोई इश्यू है तो कैसे डिस्कस करें, क्या आप इस पर जवाब दे सकते हैं। दरअसल, अंबाला छावनी अनिल विज का विधानसभा क्षेत्र है। क्षेत्र में विकास कार्यों की धीमी गति को लेकर मंत्री नाराज थे और शनिवार को 17 विभागों के अधिकारियों की बैठक बुलाई थी। बैठक दोपहर 12 बजे अंबाला छावनी के PWD रेस्ट हाउस में बुलाई गई थी। सभी अधिकारियों को होमवर्क करके आने को कहा गया था।। इस दौरान डीआरएम के बैठक में न आने पर अनिल विज नाराज हो गए। डीआरएम की जगह सीनियर डीसीएम बैठक में पहुंच गए थे। अब सवाल-जवाब में जानिए विज ने क्या कहा... बैठक में सभी अधिकारी अपना परिचय दे रहे थे तभी... DCM (बैठक में खड़े होकर बोलते हुए) - सर में सीनियर DCM विज- अच्छा जी अच्छा DCM- DRM सर ने मुझे भेजा है विज (बीच में टोकते हुए)- DRM साहब नहीं आए हैं मीटिंग में DCM - सर DRM सर ने मुझे भेजा है उनके बिहाफ पर विज - डीआरएम साहब को शर्म आती है क्या मीटिंग में आने में, जब हमने कोई मीटिंग बुलाई है, कुछ इश्यू हमको उनसे डिस्कस करने हैं तो उनको आना चाहिए था ना। कन्वे माय फीलिंग्स टू हिम। DCM - जी सर विज - साल में एक मीटिंग होती है, उसमें भी वे समय नहीं निकाल पाते। यह सही नहीं है। आप उनकी जगह जवाब दे सकते हैं क्या, कुछ ऐसे मुद्दे होते हैं जिन पर हमको डीआरएम से ही बात करनी थी । कहिएगा उनसे। DCM - जी सर DRM बोले- लेटर में मुझे बुलाने के लिए नहीं था जिक्र DRM विनोद भाटिया ने बताया कि उनको मीटिंग का लेटर कल शाम को मिल गया था। इसमें अपने विभाग के प्रतिनिधि को मीटिंग में भेजने के लिए कहा गया था। यदि मुझे बुलाया गया होता तो मैं जरूर मीटिंग में पहुंचता। कंस्ट्रक्शन के विषय पर होनी थी चर्चा विनोद भाटिया ने बताया कि मीटिंग में विभाग के कंस्ट्रक्शन के कार्यों पर चर्चा होनी थी। जिस कारण संबंधित अधिकारी को ही भेजा गया। जिससे वह उनको बेहतर तरीके से कार्यों को समझा सकें। वह लेटर, जिसमें DRM को बुलाने का जिक्र... DC ने सभी को बैठक की जानकारी दी थी अंबाला DC ने विभागों के अधिकारियों को बैठक की जानकारी लिखित में दी थी। अंबाला छावनी नगर परिषद के कई काम अधर में लटके हुए हैं, जिससे जनता को परेशानी हो रही है। इन कामों में सबसे अहम अंबाला छावनी की कबाड़ी बाजार की पुलिया है। इसका काम अभी तक पूरा नहीं हुआ है। इससे बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन की तरफ संपर्क टूट गया है। ऐसे में दूसरे रास्तों से आवाजाही करनी पड़ रही है, जिससे दिनभर जाम की स्थिति भी बनी रहती है। इसी तरह दूसरा काम बारह क्रॉस रोड का है। ये काम चल तो रहे हैं, लेकिन इनकी गति धीमी है। विज पहले भी लगा चुके हैं कई अधिकारियों में फटकार 10 जनवरी 2025 को अनिल विज कैथल के RKSD कॉलेज में ग्रीवेंस मीटिंग में पहुंचे। यहां उन्होंने DC को जमकर फटकार लगाई थी। दरअसल, एक शिकायत को विज ने लंबित रखने के निर्देश दिए थे, लेकिन डीसी ने उसे ड्रॉप कर दिया था। 23 दिसंबर 2024 को अनिल विज ने अंबाला में जन शिकायत सत्र के दौरान एसएचओ सतीश कुमार को शिकायतकर्ता की एफआईआर दर्ज न करने के कारण खूब खरी-खोटी सुनाई थी। इसके बाद सस्पेंड कर दिया था। 21 अक्टूबर 2024 को अनिल विज अंबाला छावनी बस अड्डे पहुंचे थे। यहां बस स्टैंड में दुकानों के बाहर रखा सामान देखकर भड़क गए थे। उन्होंने पहले दुकानदारों को लताड़ लगाई। इसके बाद अव्यवस्था पाए जाने पर अड्‌डा इंचार्ज को जमकर फटकारा था। अड्डा इंचार्ज अजीत सिंह को सस्पेंड करने के निर्देश दिए थे। 7 अगस्त 2024 को अनिल विज ने कैंट नगर परिषद पहुंच कर विकास कार्यों के बजट का जायजा लिया था। इस दौरान सही से बजट न मिलने पर अधिकारियों को फटकार लगाई थी। ---------------- विज से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें... अनिल विज का 'मैं झुकेगा नहीं' वाला पुष्पा स्टाइल, बोले- मेरी आत्मा की आवाज दबा नहीं सकते हरियाणा के ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री अनिल विज ने अंबाला DC पार्थ गुप्ता के तबादले के बाद पुष्पा मूवी का 'मैं झुकेगा नहीं' वाला स्टाइल दिखाया है। विज ने जब पुष्पा का सिग्नेचर स्टाइल किया तो कहा- ''मैं कुछ नहीं बोलता, मेरी क्या हैसियत है। मैं जो बोलता हूं, आत्मा से बोलता हूं और आत्मा की आवाज को दबाया नहीं जा सकता''। पूरी खबर पढ़ें... अनिल विज बोले- शोकॉज नोटिस लीक किया, 2 लोगों के बीच सीक्रेट कम्युनिकेशन था हरियाणा के परिवहन एवं बिजली मंत्री अनिल विज ने पार्टी अध्यक्ष मोहन बड़ौली के भेजे शोकॉज नोटिस का जवाब दे दिया है। यह जवाब 8 पन्नों का है। विज ने इसके बारे में बताने से इनकार करते हुए कहा कि मैंने उस चिट्‌ठी को भेजने के बाद फाड़कर टुकड़े जेब में रखे हैं। जिसे जला दूंगा। पूरी खबर पढ़ें...

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Bottom Post Ad

Hollywood Movies